Advertisment

Bijnor Flood: गंगा-खो नदियों का जलस्तर खतरे से ऊपर, 15 गांव बाढ़ में डूबे, 5682 लोग प्रभावित, बचाव कार्य हुआ तेज

Bijnor Flood Update: बिजनौर जनपद में बाढ़ से 15 गांवों के 5682 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि तटबंध क्षति और पशुहानि की घटनाएं भी सामने आई हैं।

author-image
Shaurya Verma
Bijnor Flood: गंगा-खो नदियों का जलस्तर खतरे से ऊपर, 15 गांव बाढ़ में डूबे, 5682 लोग प्रभावित, बचाव कार्य हुआ तेज

हाइलाइट्स

  • बिजनौर में गंगा-खो नदियों का जलस्तर खतरे से ऊपर
  • 15 गांवों के 5682 लोग बाढ़ से प्रभावित
  • तटबंध टूटने से कृषि भूमि में पानी भरा
Advertisment

रिपोर्ट - प्रदीप कैशिक

Bijnor Flood Update: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में लगातार हो रही अतिवृष्टि और पहाड़ों से आ रहे पानी के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। 7 अगस्त 2025 की सुबह 9 बजे तक गंगा नदी का जलस्तर 221.20 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान (220.20 मीटर) से 1 मीटर ऊपर बह रहा है।

[caption id="attachment_874115" align="alignnone" width="970"]publive-image गंगा नदी का जलस्तर 221.20 मीटर दर्ज[/caption]

गंगा का अधिकतम बाढ़ स्तर 222.50 मीटर है और वर्तमान डिस्चार्ज 232.763 क्यूसेक दर्ज किया गया। वहीं, खो नदी का जलस्तर 225.40 मीटर है, जो खतरे के निशान 225.25 मीटर से 0.15 मीटर ऊपर बह रही है।

Advertisment

क्षतिग्रस्त तटबंध और बचाव कार्य 

publive-image

गंगा नदी और मालन नदी में अत्यधिक पानी आने के कारण बाकरपुर-युसुफपुर तटबंध (तहसील सदर) पर पानी का दबाव इतना बढ़ा कि 2.500 किलोमीटर पर तटबंध टूट गया। तटबंध टूटने से पानी कृषि भूमि में फैल गया, हालांकि आबादी क्षेत्र को अभी सुरक्षित बताया गया है। तटबंध की मरम्मत जारी है। 

[caption id="attachment_874117" align="alignnone" width="944"]publive-image अधिकारी हालात का मुआएना करते हुए[/caption]

इसके अलावा, गंगा नदी के दाहिने किनारे स्थित नहटौर तटबंध (तहसील धामपुर) में भी 60 मीटर की दरार आ गई। तेज बहाव को देखते हुए तुरंत रेस्क्यू टीम ने पानी को नाले के माध्यम से वापस गंगा नदी में मोड़ दिया और गांवों को बचा लिया। यहां भी मरम्मत कार्य जारी है।

Advertisment

प्रभावित गांव और जनसंख्या  

publive-image

बाढ़ का असर बिजनौर, नजीबाबाद और चांदपुर तहसीलों के कई गांवों में देखा जा रहा है।

तहसीलप्रभावित गांवों के नामगांवों की संख्याप्रभावित परिवारप्रभावित लोग
बिजनौरखेड़की हेमराज, नबलपुर, रावली, गंगोई खादर, आलमपुर नीला, रामपुर ठकरा, मकसूदनपुर हफीज, चांदपुर नौआबाद, काजीवाला, सेवारामपुर सकट सिंह109313932
नजीबाबादखैरुल्लापुर, मौज्जमपुर, तुलसी अलीपुरा32301165
चांदपुरमीरापुर सीकरी, सलेमपुर295480
कुल1512565682

बिजनौर तहसील खेड़की हेमराज, नबलपुर, रावली, गंगोई खादर, आलमपुर नीला, रामपुर ठकरा, मकसूदनपुर हफीज, चान्दपुर नौआबाद, काजीवाला, सेवारामपुर सकट सिंह सहित 10 गांव प्रभावित हैं। यहां कुल 931 परिवार और 3932 लोग प्रभावित हुए हैं।

Advertisment

नजीबाबाद तहसील खैरुल्लापुर, मौज्जमपुर, तुलसी अलीपुरा में 230 परिवार और 1165 लोग प्रभावित हैं।

चांदपुर तहसील मीरापुर सीकरी और सलेमपुर में 95 परिवार और 480 लोग प्रभावित हुए हैं।

कुल मिलाकर 15 गांवों के 1256 परिवार और 5682 लोग बाढ़ की चपेट में हैं।  

[caption id="attachment_874116" align="alignnone" width="1024"]publive-image बिजनौर में 200, नजीबाबाद में 100 और चांदपुर में 200 राहत किट वितरित की गईं[/caption]

जनहानि, पशुहानि और मकान क्षति 

घटना/क्षति का प्रकारस्थानसंख्या
मानव मृत्युअतिवृष्टि और डूबने से (पिछले 24 घंटे)1
बड़े पशुओं की मृत्युधामपुर1
छोटे पशुओं की मृत्युधामपुर7
शावकों की मृत्युधामपुर15
मकानों को नुकसानबिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर, नगीना22

पिछले 24 घंटे में अतिवृष्टि और डूबने से कुल 1 व्यक्ति की मौत हुई है। धामपुर में 1 बड़े पशु, 7 छोटे पशु और 15 शावकों की मृत्यु हुई है। बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर और नगीना तहसीलों में कुल 22 मकानों को नुकसान पहुंचा है। 

राहत और बचाव कार्य

प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया है। बिजनौर में 200, नजीबाबाद में 100 और चांदपुर में 200 राहत किट वितरित की गईं। इसके अलावा, शेल्टर होम भी बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत इटावा, ग्राम घासीवाला में बनाए गए शेल्टर होम में 40 लोग ठहरे हुए हैं।

प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। गंगा नदी का जलस्तर, खो नदी में बाढ़, तटबंध क्षति और अतिवृष्टि जैसी परिस्थितियों पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। 

ध्यान दें

यह बाढ़ न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रही है बल्कि कृषि भूमि में पानी भरने से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य और तटबंधों की मरम्मत कार्य तेज कर दिए हैं ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।  

FAQ's 

A. बिजनौर में गंगा और खो नदियों का जलस्तर कब सामान्य हो सकता है?

वर्तमान में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और पहाड़ों से लगातार पानी आने के कारण निकट भविष्य में इसका स्तर जल्दी कम होने की संभावना कम है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और अपस्ट्रीम क्षेत्रों की वर्षा पर निर्भर करेगा कि जलस्तर कब सामान्य होगा। प्रशासन नियमित मॉनिटरिंग कर रहा है और स्थिति सामान्य होते ही अपडेट जारी करेगा।

B. प्रभावित गांवों के लोगों के लिए राहत और पुनर्वास की क्या व्यवस्था की गई है?

प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत किट वितरण, शेल्टर होम की व्यवस्था और तटबंध मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न, पीने का पानी, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। बाढ़ का पानी घटने के बाद पुनर्वास और मुआवज़ा प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

C. बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कैसे होगी?

कृषि भूमि में पानी भरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग और कृषि विभाग संयुक्त सर्वे कर रहे हैं। सर्वे पूरा होने के बाद पात्र किसानों को मुआवज़ा और बीमा क्लेम की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य सरकार की राहत नीति के अनुसार प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Barabanki Road Accident: बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से 4 महिलाओं समेत पांच की मौत

UP Barabanki Road Accident 5 dead including driver big tree fell hindi news zxc

बाराबंकी जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास हैदरगढ़ मार्ग पर सवारियों से भरी अनुबंधित रोडवेज बस पर अचानक एक विशालकाय गूलर का पेड़ गिर गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bijnor Flood 2025 Ganga River Water Level Above Danger Mark Kho River Flood Bijnor Heavy Rainfall Bijnor Embankment Damage Nahtaur Embankment Crack Bijnor Relief Operations Bijnor Shelter Home Bijnor Ganga River Flood Bijnor Kho River Danger Level Bijnor Crop Loss Due to Flood Bijnor Disaster Management Bijnor Flood News Bijnor Emergency Relief Bijnor Flood Rescue Operation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें