Bijli Kadakne Par Mobile Chalana Chahiye Ya Nahi: बारिश के मौसम में आसमान से कड़कती बिजली कई बार जानलेवा साबित हो सकती। आपने कई बार सुना होगा कि जब बिजली कड़कती है तो मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन क्या वाकई स्मार्टफोन चलाना खतरनाक हो सकता है? क्या टीवी, लैपटॉप या चार्जिंग वाले फोन से बिजली गिरने की आशंका रहती है? आइए जानते हैं।
बिजली कड़कने पर मोबाइल यूज करना खतरनाक है या नहीं?
अभी तक कोई ठोस स्टडी यह नहीं कहती कि स्मार्टफोन सीधे तौर पर बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन, यदि मोबाइल चार्जिंग पर है या किसी तरह से जमीन से तार के जरिए जुड़ा है, तो वह खतरे में आ सकता है।
अमेरिका की संस्था CDC (Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार, मोबाइल और वायरलेस डिवाइसेज का इस्तेमाल तब तक सुरक्षित है जब वे ग्राउंड या किसी चार्जिंग पॉइंट से जुड़े न हों।
TV, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे डिवाइसेज का क्या करें?
टीवी, डेस्कटॉप, वायर्ड लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव आदि सभी डिवाइसेज़ जो तार से जुड़े होते हैं, उन पर बिजली गिरने की आशंका रहती है। खराब मौसम में इन्हें बंद कर देना और प्लग निकाल देना सुरक्षित उपाय है।
क्या करें जब बिजली कड़कने लगे?
मोबाइल चार्जिंग से हटाकर चलाएं या बिल्कुल न चलाएं।
टीवी, लैपटॉप, मॉडेम जैसी चीजों के प्लग तुरंत निकालें।
बिजली के खंभों या ऊंचे पेड़ों से दूर रहें।
पानी भरे स्थानों से दूर रहें, जैसे तालाब, नदी, नाली आदि।
अगर किसी को बिजली का झटका लगे तो?
तुरंत CPR (कृत्रिम सांस) देना शुरू करें यदि आप जानते हैं।
तुरंत मेडिकल हेल्प के लिए कॉल करें।
व्यक्ति की नब्ज जांचें, और तब तक साथ रहें जब तक प्रोफेशनल मदद न मिले।
ये भी पढ़ें : Rain: जोरदार बारिश में साथ निभाएंगे ये शानदार Umbrellas, तेज हवा भी उड़ा नहीं पाएगी, डिजाइन देख आज ही लेने का करेगा मन