/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Capture-19.png)
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में डीआरजी (DRG) जवानों से भरी बस नदी में बह गई। हादसे के वक्त बस में करीब डीआरजी के करीब 30 जवान सवार थे। हालांकि इस हादसे में किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी जवान बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti-Naxal Operation) पर गए हुए थे। ऑपरेशन से वापस लौटते समय उफनती नदी पार करते ही बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। हादसा सोमवार दोपहर करीब 1 बजे का बताया जा रहा है। हालांकि इस हादसे में कोई जवान हताहत नहीं हुआ है। आपको बता दें, डीआरजी की टीम दो दिन पहले ही नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए निकली थी।
बस को नदी से निकालने की कवायद जारी
इस घटना की पुष्टि बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी भी जवान कोई नुकसान नहीं हुआ है। नदी के पुल पर पानी का बहाव ज्यादा था, जिसके कारण पुल पार करते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त बस को नदी से निकालने की कवायद की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से वहां अतिरिक्त बल भेजा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us