CG Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ बीजापुर पुलिस बेस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया है। यह तीन दिनों में दूसरी घटना है। जब कैंप पर माओवादियों ने हमला किया है। यह हमला नक्सली नेता हिड़मा के इस हमले में होने का शक है। नक्स्ली हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। ये सुरक्षित ठिकानों पर रवाना हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस फोर्स ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।
एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने फायरिंग (CG Naxalite Attack) की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नक्सली नेता जान बताने के लिए सुरक्षित ठिकानों पर रवाना हो गए हैं। पुलिस फोर्स से जीड़पल्ली इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। जल्द ही हमला करने वाले नक्सलियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस फोर्स पूरी तरह से एक्टिव हो गई है।
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़
Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सलियों (CG Naxalite Attack) और पुलिस के बीच गुरुवार रात से मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग चल रही है। नक्सलियों को पुलिस जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 5 दिसंबर की रात 8:30 बजे से मुठभेड़ चल रही है।
नक्सलियों को मुंहतोड़ (Bijapur Naxalite Encounter) जवाब देने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इस दौरान नक्सलियों की ओर से हैवी फायरिंग हो रही है। वहीं नक्सलियों की फायरिंग का जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। हालांकि अभी तक नक्सलियों (CG Naxalite Attack) के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। यह मुठभेड़ बीजापुर के पामेड़ थाना इलाके में चल रही है। पढ़ें पूरी खबर…
पूर्व सरपंच की नक्सलियों ने की हत्या
Bijapur BJP Sarpanch Murder: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो बीजेपी नेताओं की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसकी बॉडी पर एक पर्चा भी चिपकाकर छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बता दें कि नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर (Bijapur BJP Sarpanch Murder) के भैरमगढ़ ब्लॉक में पिछले दिनों ही पुलिस जवानों ने नक्सली (CG Naxalite Attack) ऑपरेशन चलाया था। इससे बौखलाए नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम और बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सुकलू फरसा के अपहरण के बाद हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती शुरू: दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में युवाओं का फिजिकल टेस्ट शुरू, दस्तावेजों की होगी जांच