Advertisment

Chhattisgarh News: बीजापुर खेल अकादमी की बेटियों का एशियन गेम्स में चयन, अब चीन में दिखाएंगी अपनी प्रतिभा

थक कर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेंगी और मिलने का मजा भी आयेगा। इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है बीजापुर की बेटियों ने।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: बीजापुर खेल अकादमी की बेटियों का एशियन गेम्स में चयन, अब चीन में दिखाएंगी अपनी प्रतिभा

बीजापुर। बीजापुर की दोनों मेधावी खिलाड़ी पड़ोसी मुल्क चीन में अपना जौहर दिखाएंगी। जहां एशिया महाद्वीप के चीन, अर्जेंटिना, जापान, सिंगापुर, थाईवान, फिलिपिन्स और होंगकोंग की टीम से भारतीय टीम भिड़ेगीखेल अकादमी में संचालित साफ्टबॉल के खिलाड़ियों ने अब तक कई राष्टीय पदक जिले को दिए हैं,एशियन गेम्स तक भी यहां के खिलाड़ी छलांग लगा चुके हैं। चयनित खिलाड़ी रेणुका, विमला का कहना है कि मेहनत का परिणाम है कि उन्हें यह मुकाम मिला है।

Advertisment

प्रतिभाओं का निखरने का मिला अवसर

प्रशिक्षक सोपान कर्णेवार की मानें तो यह उनके लिए सुखद आश्चर्य है। प्रशासन की तरफ से सुविधाओं के विकास से प्रतिभाओं का निखरने का अवसर मिल रहा हैं। इसी का परिणाम है कि बीजापुर जैस माओवाद ग्रस्त और पिछड़े जिले के बच्चे अंतराष्टीय स्तर पर अपनी धाक जमाने में कामयाब हो रहे हैं।

चयनित खिलाड़ी रेणुका, विमला ने कहा-

आने वाले समय में ओलंपिक गेम्स में भी यहां के बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे। चयनित खिलाड़ी रेणुका, विमला का कहना हैकि मेहनत का परिणाम है कि उन्हें यह मुकाम मिला है। घंटो-घंटों ग्राउंड पर वक्त बीताना, शाम ढलने के बाद रोशनी का पर्याप्त प्रबंध ना होने के बावजूद श्रेंष्ठता साबित करने प्रैक्टिस पर फोकस किया।

बीजापुर जिले के नाम आ रहे मेडल

उनका सपना ओलंपिक गेम्स में भारतीय टीम का हिस्सा बन वहां भारत का डंका बजाना है। गौरतलब है कि बीजापुर में खेल अकादमी के तहत साफटबॉल के खिलाड़ियों ने भारत ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी अपनी छाप छोड़ी है। जिसमें प्रशिक्षक सोपान कर्णेवार की भूमिका सबसे बड़ी है।

Advertisment

खिलाड़ियों के निरंतर बेहतर प्रदर्शन की बदौलत बीजापुर जिले के नाम मेडल आ रहे हैं। प्रशिक्षक के साथ अन्य खिलाड़ियों को भी पूरी उम्मीद है कि चीन में होने जा रहे एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

5 जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5 जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा हैवन परिक्षेत्र में हाथियों का समूह विचरण कर रहा हैकई घरों में तोड़फोड़ करने के साथ अब तक इन हाथियों ने 5 किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया हैजिससे लोगों में दहशत का माहौल हैफिलहाल वन अमला लगातार हाथियों की निगरानी कर रहा है।

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bijapur news बीजापुर न्यूज Asian Games एशियन गेम्स Bijapur Renuka Telam Bijapur Sports Academy Vimla Bijapur बीजापुर खेल अकादमी बीजापुर रेणुका तेलाम विमला बीजापुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें