/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bijapur-Netrakand-Deepak-Baij.webp)
Bijapur Netrakand Deepak Baij
हाइलाइट्स
दीपक बैज ने स्वास्थ्य विभाग को घेरा
नकली दवाइयों पर सरकार जिम्मेदार
बीजापुर पीड़ितों के लिए बेहतर इलाज मांग
Bijapur Netrakand Deepak Baij: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार, 15 नवंबर को बीजापुर नेत्रकांड के पीड़ितों से अंबेडकर अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए। दीपक बैज ने कहा, नकली दवाओं और भ्रष्टाचार के कारण न केवल मरीजों की आंखों की रोशनी जा रही है, बल्कि कई जिंदगियां भी खतरे में हैं।
संक्रमण की वजह नकली दवाइयां और ड्रॉप्स
दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजापुर में हुए नेत्रकांड में ऑपरेशन के बाद संक्रमण फैलने की वजह नकली दवाइयां और ड्रॉप्स हैं। उनका कहना है कि यह सीधे तौर पर सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है। बैज ने कहा, प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अब पूरी तरह से असफल हो चुका है।
[caption id="attachment_931763" align="alignnone" width="1027"]
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मेकहारा में नेत्र मरीजों से मुलाकात करते हुए।[/caption]
पूरे प्रदेश में बेची जा रहीं नकली दवाएं
दीपक बैच ने कहा, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाइयां बेची जा रही हैं, जिससे लोग अपनी आंखों की रोशनी और जान दोनों गंवा रहे हैं। पिछले कुछ समय में दुर्ग में दो महिलाओं की नसबंदी के बाद मौत हो गई, और अब बीजापुर में यह गंभीर घटना सामने आई है।
दीपक बैज ने सवाल उठाया, यह पूरे प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर नकली दवाइयां कैसे पहुंच रही हैं ? सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
सीएम से तुरंत एक्शन की मांग
बैज ने सीएम विष्णुदेव साय से बीजापुर के पीड़ितों के लिए बेहतर इलाज की मांग की और कहा कि इन मरीजों का इलाज तुरंत चेन्नई के बड़े नेत्र अस्पताल में कराया जाए। साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैज ने कहा, यह सरकार का कर्तव्य है कि वह पीड़ितों को मुआवजा दे और इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें