Advertisment

Bijapur Netrakand: नकली दवाओं और भ्रष्टाचार ने छीन ली आंखों की रोशनी, पीड़ितों से मिलने मेकाहारा पहुंचे दीपक बैच

Bijapur Netrakand Deepak Baij: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बीजापुर नेत्रकांड के पीड़ितों से मिलने मेकाहारा में अस्पताल पहुंचे। बैज ने कहा, प्रदेश में नकली दवाओं और भ्रष्टाचार ने अनेक लोगों की आंखों की रोशनी छीन ली।

author-image
BP Shrivastava
Bijapur Netrakand Deepak Baij

Bijapur Netrakand Deepak Baij

हाइलाइट्स

  • दीपक बैज ने स्वास्थ्य विभाग को घेरा
  •  नकली दवाइयों पर सरकार जिम्मेदार
  •  बीजापुर पीड़ितों के लिए बेहतर इलाज मांग
Advertisment

Bijapur Netrakand Deepak Baij: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार, 15 नवंबर को बीजापुर नेत्रकांड के पीड़ितों से अंबेडकर अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए। दीपक बैज ने कहा, नकली दवाओं और भ्रष्टाचार के कारण न केवल मरीजों की आंखों की रोशनी जा रही है, बल्कि कई जिंदगियां भी खतरे में हैं।

संक्रमण की वजह नकली दवाइयां और ड्रॉप्स

दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजापुर में हुए नेत्रकांड में ऑपरेशन के बाद संक्रमण फैलने की वजह नकली दवाइयां और ड्रॉप्स हैं। उनका कहना है कि यह सीधे तौर पर सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है। बैज ने कहा, प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अब पूरी तरह से असफल हो चुका है।

[caption id="attachment_931763" align="alignnone" width="1027"]publive-image छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मेकहारा में नेत्र मरीजों से मुलाकात करते हुए।[/caption]

Advertisment

पूरे प्रदेश में बेची जा रहीं नकली दवाएं

दीपक बैच ने कहा, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाइयां बेची जा रही हैं, जिससे लोग अपनी आंखों की रोशनी और जान दोनों गंवा रहे हैं। पिछले कुछ समय में दुर्ग में दो महिलाओं की नसबंदी के बाद मौत हो गई, और अब बीजापुर में यह गंभीर घटना सामने आई है।

दीपक बैज ने सवाल उठाया, यह पूरे प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर नकली दवाइयां कैसे पहुंच रही हैं ? सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Janjgir Champa Sand Auction: जांजगीर-चांपा में हसदेव और महानदी रेत घाटों के लिए आए डेढ़ हजार आवेदन, जानें किसे मिला ठेका

Advertisment

सीएम से तुरंत एक्शन की मांग

बैज ने सीएम विष्णुदेव साय से बीजापुर के पीड़ितों के लिए बेहतर इलाज की मांग की और कहा कि इन मरीजों का इलाज तुरंत चेन्नई के बड़े नेत्र अस्पताल में कराया जाए। साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैज ने कहा, यह सरकार का कर्तव्य है कि वह पीड़ितों को मुआवजा दे और इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करें।

ये भी पढ़ें: भिलाई IIT छात्र सौमिल की मौत: स्टूडेंट्स में आक्रोश, परिजन बोले-दवा का ओवरडोज दिया, पिता को क्लासमेट से नहीं मिलने दिया

health department negligence Congress allegations Deepak Baij Statement Ambedkar Hospital Raipur Bijapur eye incident fake medicines issue patient treatment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें