Advertisment

Bijapur Naxalite News: सुरक्षा बल का नक्सलियों के कैम्प पर धावा, माओवादी कैंप ध्वस्त किया

author-image
Bansal News
Bijapur Naxalite News: सुरक्षा बल का नक्सलियों के कैम्प पर धावा, माओवादी कैंप ध्वस्त किया

बीजापुर। Bijapur Naxalite News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला। इस दौरान ईसुलनार के जंगलों में माओवादी कैंप के लिए ध्वस्त कर दिया गया है। सुरक्षा बल के जवानों का दावा है कि इस दौरान 3 से 4 नक्सली या तो मारे गए हैं या घायल हैं।

Advertisment

संयुक्त ऑपरेशन चलाया

जानकारी के मुताबिक ईसुलनार के जंगलों में माओवादियों की कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीव्हीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश समेत 40-50 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था।

नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला

इस संयुक्त ऑपरेशन में डीआरजी, एसटीएफ व कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला। ऑपरेशन कुछ देर चलने पर मुठभेड़ के बीच नक्सली भाग खड़े हुए। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम के लिए मौके से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, फ्यूज वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन बरामद हुए हैं।

Advertisment

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी

बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि बीजापुर थाने के इसुलनार जंगलों में 40-50 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसपर संयुक्त पुलिस बल की टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया। नक्सलियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी की और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

खून के धब्बे भी मिले हैं

इस कार्रवाई के दौरान नक्सली मौके से भाग गए। सर्चिंग के दौरान मौके से कार्डेक्स वायर, फ्यूज वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन, बैटरी और सोलर प्लेट बरामद किया गया है। मौके पर खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली भी घायल हुए हैं।

Advertisment

नक्सलियों का शिविर ध्वस्त किया

इस कार्रवाई में बीजापुर के इसुलनार वन क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के शिविर को ध्वस्त किया। टिफिन बम डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें और अन्य सामान बरामद किया गया है। सुरक्षा बल के जवानों के साथ मुठभेड़ के बाद नक्सली इलाके से भाग गए हैं।

यह भी पढ़ें- 

MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश में 22 नए ITI और 10 कॉलेज खोले जाएंगे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा

महासमुंद: हथकड़ी खोल किया मारपीट और गाली-गलौज, वीडियो बनाकर किया वायरल

Uniform Civil Code: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने कहा,समान नागरिक संहिता आदिवासियों के लिए खतरा

Advertisment

Latest iQOO Smartphone: iQOO ने लॉन्च किया फास्ट चार्जिंग Smartphone, जानें फीचर्स

Swiggy what to eat Feature: अब आपके मनपसंद खाने की स्विगी को देनी होगी रिपोर्ट, नया फीचर हुआ लॉन्च

Bijapur bijapur news bijapur naxalite bijapur naxalite news bijapur security force raids demolished maoist camp naxalite camp security force raids
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें