बीजापुर। Bijapur Naxalite News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला। इस दौरान ईसुलनार के जंगलों में माओवादी कैंप के लिए ध्वस्त कर दिया गया है। सुरक्षा बल के जवानों का दावा है कि इस दौरान 3 से 4 नक्सली या तो मारे गए हैं या घायल हैं।
संयुक्त ऑपरेशन चलाया
जानकारी के मुताबिक ईसुलनार के जंगलों में माओवादियों की कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीव्हीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश समेत 40-50 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था।
Chhattisgarh | Presence of 40-50 armed Naxalites was reported in the Isulnar forests of Bijapur PS. A joint police force team was sent for searching. Naxalites opened fire on the police force & Police retaliated. The Naxalites fled from the spot. Cardex wire, fuse wire,… pic.twitter.com/O8xDGP3pqp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2023
नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला
इस संयुक्त ऑपरेशन में डीआरजी, एसटीएफ व कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला। ऑपरेशन कुछ देर चलने पर मुठभेड़ के बीच नक्सली भाग खड़े हुए। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम के लिए मौके से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, फ्यूज वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन बरामद हुए हैं।
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि बीजापुर थाने के इसुलनार जंगलों में 40-50 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसपर संयुक्त पुलिस बल की टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया। नक्सलियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी की और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
खून के धब्बे भी मिले हैं
इस कार्रवाई के दौरान नक्सली मौके से भाग गए। सर्चिंग के दौरान मौके से कार्डेक्स वायर, फ्यूज वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन, बैटरी और सोलर प्लेट बरामद किया गया है। मौके पर खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली भी घायल हुए हैं।
बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों के कैम्प पर बोला धावा#bijapur #ChhattisgarhNews #breakingnews pic.twitter.com/pwA08bLccE
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 4, 2023
नक्सलियों का शिविर ध्वस्त किया
इस कार्रवाई में बीजापुर के इसुलनार वन क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के शिविर को ध्वस्त किया। टिफिन बम डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें और अन्य सामान बरामद किया गया है। सुरक्षा बल के जवानों के साथ मुठभेड़ के बाद नक्सली इलाके से भाग गए हैं।
यह भी पढ़ें-
महासमुंद: हथकड़ी खोल किया मारपीट और गाली-गलौज, वीडियो बनाकर किया वायरल
Uniform Civil Code: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने कहा,समान नागरिक संहिता आदिवासियों के लिए खतरा
Latest iQOO Smartphone: iQOO ने लॉन्च किया फास्ट चार्जिंग Smartphone, जानें फीचर्स
Swiggy what to eat Feature: अब आपके मनपसंद खाने की स्विगी को देनी होगी रिपोर्ट, नया फीचर हुआ लॉन्च