/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zOXIquXo-bansal-news-2.webp)
Naxalite Attack On Congress Worker
Naxalite Attack On Congress Worker: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लिंगापुर गांव में रविवार देर रात नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
घर से थोड़ी दूर पर की गई हत्या
जानकारी के अनुसार, नागा भंडारी की हत्या उनके घर से कुछ ही दूरी पर की गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर वार किया और मौके पर ही उनकी जान ले ली। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- Raipur Road Accident: रायपुर-बलोदाबाजार मार्ग पर भीषण हादसा, 13 लोगों की मौत; 30 घायल
बड़े भाई की भी की थी हत्या
गौरतलब है कि इससे पहले 24 अक्टूबर 2024 को नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी की भी नक्सलियों ने ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। यह घटना इस बात को दर्शाती है कि नक्सली राजनीतिक कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बना रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि अभी तक पुलिस ने माओवादियों द्वारा इस हत्या की जिम्मेदारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रारंभिक जांच नक्सलियों की संलिप्तता की ओर इशारा करती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें