Advertisment

बीजापुर मुठभेड़ में 12 नहीं, 18 नक्सली ढेर: 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर भी मारा गया, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट

Bijapur Naxalite Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में 12 नहीं, 18 नक्सली ढेर: 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर भी मारा गया, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट

author-image
Harsh Verma
गरियाबंद में 3 नक्सली ढेर: सोरनामाल जंगल में मुठभेड़, 300 जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को भागने का भी नहीं दिया मौका

Bijapur Naxalite Encounter: बीजापुर में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 12 नहीं, बल्कि 18 नक्सली मारे गए हैं। इसमें नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी सदस्य दामोदर भी शामिल है, जो मारे गए। इस बात की जानकारी दक्षिण बस्तर जोनल कमेटी के सचिव गंगा ने एक पर्चा जारी कर दी।

Advertisment
दामोदर पर 50 लाख का घोषित था इनाम

दामोदर पर 50 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के शव को सुरक्षा बलों ने और 6 शवों को नक्सलियों ने अपने साथ ले लिया।

नक्सलियों का दावा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को भी नुकसान हुआ है। गंगा द्वारा जारी पर्चे में कहा गया है कि मारे गए नक्सलियों में दामोदर दादा, हुंगी, देवे, जोगा, नरसिंहराव सहित कुल 18 लोग शामिल हैं।

नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य दामोदर

दामोदर, जिसे बड़े चोखा राव के नाम से भी जाना जाता है, नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर सक्रिय था।

Advertisment

उसकी ज्यादातर मौजूदगी पामेड़ एरिया कमेटी में रहती थी। दामोदर के पास AK-47 और SLR जैसी राइफलें रहती थीं और उसकी सुरक्षा में 8-10 गार्ड तैनात रहते थे।

मुठभेड़ में हिड़मा और नक्सली देवा बचकर भागे

इस मुठभेड़ में हिड़मा और नक्सली देवा किसी तरह बचकर निकल गए हैं, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है। जवानों ने घटनास्थल से हथियार और BGL लॉन्चर बरामद किए हैं।

सभी नक्सली CRC और बटालियन नंबर 1 के थे सदस्य 

मुठभेड़ 15 जनवरी की रात से शुरू होकर 16 जनवरी को सुबह 8-9 बजे तक चली, जिसमें दो नक्सली मारे गए। इसके बाद दिनभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जो करीब 8 से 10 घंटे तक चली।

Advertisment

रात के समय गोलीबारी रुक गई और जवान जंगल में अपनी पोजिशन पर बैठे रहे। अगले दिन 17 जनवरी को जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मारे गए सभी नक्सली CRC और बटालियन नंबर 1 के सदस्य थे, जो नक्सलियों की सबसे मजबूत टीम माने जाते हैं।

जवानों ने नक्सलियों का बंकर ढूंढ निकाला

सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक बड़ी सफलता मिली, जब सुकमा डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों का बंकर ढूंढ निकाला। यह बंकर सुकमा-बीजापुर सीमा पर तुमरेल और तलपेरू नदी के बीच था। यहां से नक्सलियों का डंप सामान और हथियार, साथ ही विस्फोटक बनाने का सामान भी जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी छत्तीसगढ़ में पकड़ाया! मुंबई पुलिस को सौंपने की तैयारी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें