Advertisment

Bijapur Naxal : पुलिस से मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान

author-image
Bansal News
Bijapur Naxal : पुलिस से मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है, जिसमें 4 नक्सली ढेर हो गए हैं। मरने वाले सभी चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं मौके से 303 रायफल, भरमार और 315 बंदूक भी बरामद की गई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ पोमरा इलाके में हुई है।

Advertisment

इस संबंध में बीजापुर एसपी अंजनेय वैष्णवर्य ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। तीनों का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन अब तक इन शवों की पहचान नहीं की जा सकी है। सर्चिंग के दौरान तीनों नक्सलियों के शव और मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि यह मुठभेड़ नक्सलियों और सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ पोमरा के जंगलों में हुई है। जो बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इस मुठभेड़ के पहले पुलिस को पोमरा के जंगलों में कुछ नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद संयुक्त दल के लिए यहां गश्त पर भेजा गया। शनिवार सुबह लगभग 7.30 बजे जैसे जवान पोमरा के जंगलों में पहुंचे तो सामने से नक्सलियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया। इसपर जावनों ने भी जवाबी कार्रवाई में भारी गोलीबारी की। कुछ देर बाद गोलीबारी होने पर नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए, जिसके बाद टीम ने यहां सर्च आपरेशन चलाया। जिसके बाद एक महिला नक्सली सहित तीन शव मौके से बरामद किए गए। बताया गया है कि क्षेत्र में अभी तलाशी अभियान जारी है। यहां बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिणामस्वारूप नक्सलियों द्वारा किए जा रहे हमलों पर काफी हद तक लगाम कसी जा सकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार बीते लगभग 8 वर्षों में नक्सलियों द्वारा की जा रही घटनाओं में 55% तक की कमी आई है।

बीजापुर 303 rifle 4 Maoists killed Big loss to Naxalites in police encounter in Bijapur bijapur naxal Bodies of four Maoists recovered Encounter between security forces and Maoists in Chhattisgarh's Bijpur glutton and 315 gun also recovered
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें