Bijapur Naxal Attack: बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए एक कायराना हमले में 8 जवान शहीद हो गए। यह घटना उस समय हुई जब डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। नक्सलियों ने उनके वाहन को लैंडमाइंस के जरिए उड़ा दिया, जिससे सभी जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जिसमें वाहन चालक भी शामिल था।
शहीद जवानों को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
आज, दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में शहीद जवानों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सलामी के साथ उनकी शहादत को सम्मानित किया गया और यह प्रतिज्ञा ली गई कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बच्चे को गोद में लेकर सुदर्शन को दी गई अंतिम विदाई
इस दौरान एक बेहद भावुक दृश्य ने सभी को गहरे प्रभावित किया। शहीद जवान सुदर्शन के अंतिम संस्कार में उनका दो महीने का मासूम बेटा भी मौजूद था। बच्चे को गोद में लेकर सुदर्शन को अंतिम विदाई दी गई। यह हृदयविदारक क्षण था, जब हजारों लोग वहां मौजूद थे और सभी की आंखों में आंसू थे।
लोग शहीद जवान सुदर्शन की वीरता को याद करते हुए उनके बलिदान को सलाम कर रहे थे। यह दृश्य न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि वहां मौजूद हर व्यक्ति के लिए बेहद भावुक था।
CG News: जब शहीद पिता को अंतिम विदाई देने पहुंचा दो माह का मासूम, छलक उठे हर आंख से आंसू#martyrfather #BijapurAttack #Naxaliteattack #Bijapur #Sukma #Naxalite #encounter #CGNews #chhattisgarh pic.twitter.com/Ru1GN5cUHG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 7, 2025
क्षत-विक्षत हालत में मिले थे शहीद जवानों के शव
इस हमले ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि शहीद जवानों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिले। इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और नक्सलवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प लिया। उन्होंने 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य दोहराया।
यह भी पढ़ें: CG में 11वीं की छात्रा ने हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म: नाबालिग ने कहा- बच्चा मेरा नहीं, कलेक्टर ने लिया ये एक्शन!