Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों ने जनपद सदस्य तिरुपति कटला की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए थे. मामला तियानार थाना इलाके का है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: Korba News: सहेली के बॉयफ्रेंड से हुआ प्यार, मोहब्बत में मिली हार तो फांसी लगाकर दे दी जान
छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने मामले पर सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजापुर के बीजेपी नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ. शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. “ॐ शांति
बता दें कि तोयनार थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने चाकू से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के सारे अधिकारियों से लेकर बीजेपी के बड़े नेता अस्पताल पहुंचे.
कई सालों से तिरुपति कटला बीजेपी में सक्रिय थे. वह तोयनार से जनपद सदस्य निर्वाचित हुए थे. वह भी नक्सलियों के टारगेट लिस्ट में थे.
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि कटला तोयनार में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे.
तभी तोयनार थाना से लगभग 700 मीटर की दूरी पर नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने उनको रुकवाया और चाकू से गले, पेट और शरीर पर गंभीर रूप से हमला किया. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.