Advertisment

Bijapur Landmine Blast: बीजापुर में बारूदी सुरंग में बड़ा विस्फोट ! घटना में सीआरपीएफ जवान हुआ घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान घायल हो गया है।

author-image
Bansal News
Bijapur Landmine Blast: बीजापुर में बारूदी सुरंग में बड़ा विस्फोट ! घटना में सीआरपीएफ जवान हुआ घायल

रायपुर। Bijapur Landmine Blast  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

जाने क्या है पूरी खबर 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेलसनार और पांडेमुर्गा गांव के मध्य बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में सीआरपीएफ का जवान रवि कुमार घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे नेलसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुड्री गांव स्थित सीआरपीएफ की 165 वीं बटालियन के शिविर से सुरक्षा बलों को गश्त में रवाना किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे नेलसनार और पांडेमुर्गा गांव के मध्य थे तब पुल के करीब सड़क किनारे बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली।

बम को डिफ्यूज के दौरान हुआ हादसा

जब ​बम निरोधक दस्ता बम को निष्क्रिय कर रहा था तब बम में विस्फोट हो गया। इस घटना में कुमार के हांथ और पैर में चोट आई है। उन्होंने बताया कि घायल सीआरपीएफ जवान की स्थिति खतरे से बाहर है तथा बेहतर उपचार के लिए उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Bijapur latest News Bijapur Bijapur Naxal News ied blast in bijapur bijapur news bijapur naxal attack news naxal attack news in bijapur landmine blast 4 jawans died in bijapur blast bijapur blast bijapur blast video bijapur ied blast bijapur ied blast news bijapur in hindi news jawan injured in landmine blast koraput landmine blast landmine maoist landmine blast moist landmine blast odisha landmine blast sunki landmine blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें