Advertisment

बीजापुर के कर्रेगुट्टा में 14 दिन से ऑपरेशन जारी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की समीक्षा, मुठभेड़ को लेकर लिया अपडेट

Bijapur Naxal Operation: बीजापुर के कर्रेगुट्टा में 14 दिन से ऑपरेशन जारी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की समीक्षा, मुठभेड़ को लेकर लिया अपडेट

author-image
Harsh Verma
Bijapur Naxal Operation

Bijapur Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित अपने कार्यालय में गृह विभाग (Home Department) की एक अहम समीक्षा बैठक की।

Advertisment

इस बैठक का मुख्य विषय बीजापुर (Bijapur) जिले के कर्रेगुट्टा (Karregutta) पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की स्थिति और आगामी रणनीति को लेकर रहा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कांकेर के अखिल सेन ने किया टॉप: 81.87% स्टूडेंट्स पास, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

कर्रेगुट्टा मुठभेड़ को लेकर लिया अपडेट

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम (DGP Arun Dev Gautam), गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ (ACS Manoj Pingua), नक्सल ऑपरेशन के एडीजी विवेकानंद सिन्हा (ADG Vivekanand Sinha) और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) से कर्रेगुट्टा मुठभेड़ की ताज़ा जानकारी ली।

Advertisment

उन्होंने ऑपरेशन के दौरान उठाए गए कदमों की समीक्षा की और भविष्य की रणनीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

बता दें कि कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पिछले 14 दिनों से लगातार चल रही है। शुक्रवार सुबह से चली मुठभेड़ में 20 से 22 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। यह ऑपरेशन नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले इलाके में चल रहा है, जिससे सुरक्षाबलों को बड़ी रणनीतिक सफलता मिली है।

Advertisment

रणनीति और सुरक्षा बलों का मनोबल

मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा कि उनका साहस और समर्पण राज्य को नक्सलवाद से मुक्त कराने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसे ऑपरेशनों को और प्रभावी बनाने के लिए सर्विलांस, इंटेलिजेंस और स्थानीय सहयोग को मजबूत किया जाए।

यह भी पढ़ें: दुर्ग में युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल: सूर्या मॉल पर पाकिस्तान एयर फाइटर के हमले का हुआ अभ्यास

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें