/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/matwada-cg.webp)
Bijapur IED Naxalite Blast : बीजापुर के माटवाड़ा-कुटरू रोड पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। जिसमें में एक DRG जवान घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जवान सर्च ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी रास्ते में धमाका हो गया।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1955912325082571167
घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल लाया जा रहा है। फिलहाल, घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
माटवाड़ा–कुटरू मार्ग पर IED ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में गुरुवार को माटवाड़ा–कुटरू मार्ग पर सुरक्षाबलों की सर्चिंग पार्टी लौटते समय IED ब्लास्ट हो गया। इस विस्फोट में जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) का एक जवान घायल हो गया। जानकारी के बाद घायल जवान को तुरंत दंतेवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-08-14-at-2.05.09-PM.webp)
नक्सलियों की तलाश से लौट रही थी बस
सूत्रों के अनुसार, घटना तब हुई जब DRG की टीम इलाके में नक्सलियों की तलाश के बाद बेस कैंप लौट रही थी। अभी तक इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में इसी क्षेत्र में कई बार IED धमाकों की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ दिन पहले तिमापुर–मुरदंडा रोड पर हुए एक IED विस्फोट में CRPF की 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए थे।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नक्सली अब भी घात लगाकर ऐसे हमले कर रहे हैं, जिससे इलाके में खतरा बरकरार है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें