बीजापुर। CG News: छत्तीसगढ के बीजापुर में 1 जनवरी को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के क्रॉस फायरिंग में 6 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। वहीं मां और दो जवान घायल हो गए थे।
कांग्रेस ने इस मामले की जांच करने के लिए विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व पांच सदस्यीय जांच टीम को बीजापुर के मुतवेंडी गांव भेजा। वहीं जांच टीम की सदस्य रही कांग्रेस महामंत्री रीना रावतिया ने फिल्मी गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडियो पर शेहर कर दी।
संबंधित खबर- नक्सली मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग, 6 साल की बच्ची की हुई मौत, मां और 2 जवान भी घायल
रील्स बनाने पर जमकर ट्रोल हुई रीना
रील्स को लेकर रीना रावतिया सुर्खियों में आई और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे बनाकर कांग्रेस पर जमकर हमलावर है।
बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने संवेदनशील मामले में सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है। संवेदनशील मामले कर जांच करने की बजाए रील्स बना रहे थे। इससे इनकी मानसिकता का पता चलता है।
पर्सनल मामले को उठाना गलत – नीना
वीडियो वायरल को लेकर नीना ने कहा कि पर्सनल मामले को उठाना गलत है। भाजपा की सरकार में इतनी बड़ी घटना हुई है और उनके नेता गांव तक पहुंचे नहीं।
उन्होनें कहा कि, जिस गांव में रील्स बना है, वह कांवड़गांव है। जब हमारी सरकार थी, तब सड़क निर्माण चल रहा था। मुझे कुछ लोगों ने कहा कि सड़क को दिखाकर वीडियो बनाओ, इसलिए मैं बना ली। आदिवासी कैसे जी रहे इन्हें मालूम नहीं है। अगर हम उनकी खुशी में शामिल हो गए और रील्स बना लिए, तो इसमें कौन सी गलत बात है।
संबंधित खबर – CG News: बीजापुर में तीन दिन में 5 IED बरामद, BDS टीम ने किया डिफ्यूज
मुतवेंडी गांव नहीं पहुंच पाई कांग्रेस की टीम
क्रॉस फायरिंग की जांच करन गई कांग्रेस की टीम मुतवेंडी गांव नहीं पहुंच पाई। विधायक विक्रम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों और पहुंच मार्ग पर आईईडी मौजूद होने की आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें और मुतवेंडी जाने से दिया था।
ये भी पढ़ें:
Ratlam: महिला जज को डाक से जहर की पुड़िया भेजी, साथ में था 4 पेज लेटर; जानिए क्यों उठाया ये कदम?
IAS Basavaraju S. हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव नियुक्त, अन्य विभाग का मिला प्रभार
CG Politics: JCCJ का BJP में हो सकता है विलय, अमित जोगी ने शाह से की मुलाकता