/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/9e7Vwju5-CG-Naxalite-Surrender.webp)
CG Naxalite Surrender
हाइलाइट्स
बीजापुर में 103 नक्सलियों को सरेंडर
इसमें 23 महिला नक्सली भी शामिल
अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर
CG Naxalite Surrender Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण हुआ है। विजयादशमी (2 अक्टूबर) को 103 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार डालते हुए मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। इस सरेंडर में 23 महिला नक्सली भी शामिल हैं। SP बीजापुर और DIG CRPF डी.एस. नेगी की मौजूदगी में यह ऐतिहासिक कदम सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता साबित हुआ।
शाह 4 अक्टूबर को करेंगे नक्सल उन्मूलन की समीक्षा
संभावना थी कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहल सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ बढ़ा अभियान चला सकते हैं। इसी को लेकर सुरक्षा बलों ने अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर कराया है। शाह का प्रदेश के बस्तर दशहरा महोत्सव में 4 अक्टूबर को आने का कार्यक्रम है। वो इस दौरान नक्सली उन्मूलन की समीक्षा भी करने वाले हैं। सो, नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल काफी एक्टिव हैं और 103 नक्सियों के सरेंडर को भी इस एंगल से देखा जा रहा है।
सरेंडर नक्सलियों पर था 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम
जानकारी के अनुसार, दशहरे के दिन यानी 2 अक्टूबर को जिन 103 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उन पर 1 करोड़ 6 हजार रुपए का इनाम था। इनमें कई कुख्यात नक्सली भी शामिल हैं।
बड़ी मात्रा में विस्फोटक और सामान डम्प
[caption id="attachment_906866" align="alignnone" width="863"]
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश नाकाम की और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।[/caption]
वहीं बीजापुर के थाना पामेड़ क्षेत्रांतर्गत एफओबी काउरगुट्टा इलाके के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन
ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा विस्फोटक बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाा बलों की गश्त और सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री का डम्प बरामद किया गया।
सूत्रों के मुताबिक बरामद सामान ग्राम कंचाल के जंगलों में छिपाकर रखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि माओवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने उनकी मंशा को नाकाम कर दिया है।
विस्फोटक सामग्री: सुरक्षा बलों ने गन पाउडर, बीजीएल सेल, कार्डेक्स वायर, बीजीएल राउंड, आरडीएक्स, इलेक्ट्रिक एवं नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पटाखे, तीर बम इम्प्रोवाइज्ड, इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड, बैरल में उपयोग आने वाला आयरन रॉड, क्रिस्टल शुगर सामान बरामद किया।
हथियार और उपकरण:रायफल बैनट, आयरन चिम्टा, आयरन रॉड, आयरन कटर।
इलेक्ट्रॉनिक सामान: बैटरी, सोलर इन्वर्टर, लिथियम बैटरी, स्पूल वायर, कॉपर वायर को डम्प किया गया।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में BSNL की वाईफाई रोमिंग सेवा शुरू: ई-सिम जल्द शुरू करेगा, भारत के पास स्वदेशी 4G/5G तकनीकी स्टैक
CG Murder case: सरगुजा में प्रेमिका ने किया ब्रेकअप, तो सनकी आाशिक ने चाकू से किया वार, इलाज के दौरान मौत
CG Murder case: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दशहरे के दिन (गुरुवार, 2 अक्टूबर) दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती पर उसके सनकी आशिक ने चाकू से हमला कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Murder-case-2.webp)
चैनल से जुड़ें