Advertisment

CG Naxalite Surrender: सीजी में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर, 23 महिला नक्सली समेत 103 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

CG Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण हुआ है। कुल 103 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं।

author-image
BP Shrivastava
CG Naxalite Surrender

CG Naxalite Surrender

हाइलाइट्स

  • बीजापुर में 103 नक्सलियों को सरेंडर
  • इसमें 23 महिला नक्सली भी शामिल
  • अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर
Advertisment

CG Naxalite Surrender Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण हुआ है। विजयादशमी (2 अक्टूबर) को 103 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार डालते हुए मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। इस सरेंडर में 23 महिला नक्सली भी शामिल हैं। SP बीजापुर और DIG CRPF डी.एस. नेगी की मौजूदगी में यह ऐतिहासिक कदम सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता साबित हुआ।

शाह 4 अक्टूबर को करेंगे नक्सल उन्मूलन की समीक्षा

संभावना थी कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहल सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ बढ़ा अभियान चला सकते हैं। इसी को लेकर सुरक्षा बलों ने अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर कराया है। शाह का प्रदेश के बस्तर दशहरा महोत्सव में 4 अक्टूबर को आने का कार्यक्रम है। वो इस दौरान नक्सली उन्मूलन की समीक्षा भी करने वाले हैं। सो, नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल काफी एक्टिव हैं और 103 नक्सियों के सरेंडर को भी इस एंगल से देखा जा रहा है।

सरेंडर नक्सलियों पर था 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम

जानकारी के अनुसार, दशहरे के दिन यानी 2 अक्टूबर को जिन 103 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उन पर 1 करोड़ 6 हजार रुपए का इनाम था। इनमें कई कुख्यात नक्सली भी शामिल हैं।

Advertisment

बड़ी मात्रा में विस्फोटक और सामान डम्प

[caption id="attachment_906866" align="alignnone" width="863"]publive-image सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश नाकाम की और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।[/caption]

वहीं बीजापुर के थाना पामेड़ क्षेत्रांतर्गत एफओबी काउरगुट्टा इलाके के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन
ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा विस्फोटक बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाा बलों की गश्त और सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री का डम्प बरामद किया गया।

सूत्रों के मुताबिक बरामद सामान ग्राम कंचाल के जंगलों में छिपाकर रखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि माओवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने उनकी मंशा को नाकाम कर दिया है।

Advertisment

विस्फोटक सामग्री: सुरक्षा बलों ने गन पाउडर, बीजीएल सेल, कार्डेक्स वायर, बीजीएल राउंड, आरडीएक्स, इलेक्ट्रिक एवं नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पटाखे, तीर बम इम्प्रोवाइज्ड, इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड, बैरल में उपयोग आने वाला आयरन रॉड, क्रिस्टल शुगर सामान बरामद किया।

हथियार और उपकरण:रायफल बैनट, आयरन चिम्टा, आयरन रॉड, आयरन कटर।

इलेक्ट्रॉनिक सामान: बैटरी, सोलर इन्वर्टर, लिथियम बैटरी, स्पूल वायर, कॉपर वायर को डम्प किया गया।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में BSNL की वाईफाई रोमिंग सेवा शुरू: ई-सिम जल्द शुरू करेगा, भारत के पास स्वदेशी 4G/5G तकनीकी स्टैक

Advertisment

CG Murder case: सरगुजा में प्रेमिका ने किया ब्रेकअप, तो सनकी आाशिक ने चाकू से किया वार, इलाज के दौरान मौत

CG Murder case

CG Murder case: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दशहरे के दिन (गुरुवार, 2 अक्टूबर) दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती पर उसके सनकी आशिक ने चाकू से हमला कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

CG Naxalite Surrender Naxalite Surrender Bijapur Bijapur Naxal surrender 103 Naxals surrender Chhattisgarh Naxal issue SP DIG CRPF Naxal weapons surrender female Naxals integration into mainstream
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें