Advertisment

Bihar: उद्घाटन से पहले गंडक नदी पर बन पुल ढहा, 13 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण

author-image
Bansal News
Bihar: उद्घाटन से पहले गंडक नदी पर बन पुल ढहा, 13 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण

Bihar: जहां बिहार में इस वक्त जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर राजनीति गर्म है वहीं इसी बीच बिहार के बेगूसराय से नया और हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बेगूसराय में गंडक नदी के ऊपर बना एक पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पुल का अगला हिस्सा ढहने के बाद नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि पुल का बहुत जल्द उद्घाटन होने वाला था। ऐसे में उद्घाटन से पहले पुल का ढहना कई सवाल खड़े करता है।

Advertisment

publive-image

बता दें कि गंडक नदी पर 206 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत किया गया था। तीन दिन पहले इस पुल में दरार आने की सूचना आई थी। बेगूसराय में 206 मीटर लंबे बने पुल के बीच का एक हिस्सा पूरी तरह टूटकर गंडक नदी में गिरा गया। निर्माण एजेंसी इसका जल्द से जल्द उद्घाटन कराकर हैंड ओवर करना चाहती थी, लेकिन उद्घाटन से पहले ही यह पुल धराशायी हो गया है।

13 करोड़ की लागत से बना था पुल

बता दें कि बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक गंडक घाट किनारे से आकृति टोला चौकी और बिशनपुर के बीच 206 मीटर के पुल का निर्माण हुआ था। निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू हुआ था। इसके निर्माण में कुल 13 करोड़ की लागत आई थी। पहुंच पथ (रास्ता) के अभाव में पुल पर आवागमन शुरू नहीं हो सका था। वहीं हाल ही में उद्घाटन करने की बात सामने आ रही थी लेकिन इससे पहले पुल का एक हिस्सा पानी में जा गिरा।

रालोजपा नेता संजय यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से यह पुल टूट कर गिरा है. पुल में दरार आने की शिकायत की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया। पुल बनने से दर्जनों गांवों को सुविधा होती।

Advertisment
Bihar news Bihar begusarai news begusarai 206 meter long bridge Aakriti Tola Chowki and Bishanpur Ahok Gandak Ghat bridge collapses before inauguration Bridge over Gandak river collapses Sahebpur Kamal police station area उद्घाटन से पहले पुल ढहा गंडक नदी पर बना पुल गिरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें