Advertisment

Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट से कटे थे 65 लाख नाम, 29,872 ने किया फिर से आवेदन, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

Bihar SIR: बिहार में मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों में से 29 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने नाम फिर से जोड़ने के लिए आवेदन किया है।

author-image
Bansal news
Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट से कटे थे 65 लाख नाम, 29,872 ने किया फिर से आवेदन, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

हाइलाइट्स

  • बिहार में 29 हजार वोटरों ने कराया नाम फिर से जुड़वाने का दावा
  • चुनाव आयोग ने बताया, 65 लाख नाम हटाए गए थे वोटर लिस्ट से
  • 13 लाख से ज्यादा नए मतदाताओं ने किया नामांकन के लिए आवेदन
Advertisment

Bihar SIR: बिहार में मतदाता सूची को लेकर पिछले कुछ महीनों से तेज बहस चल रही है। विपक्ष ने भी इसे खास मुद्दा बनाया है। राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि जिन 65 लाख नामों को मतदाता सूची से हटाया गया था, उनमें से करीब 29,872 लोगों ने अपने नाम फिर से जुड़वाने के लिए आवेदन किया है।

[caption id="" align="alignnone" width="1347"]publive-image 65 लाख नामों को मतदाता सूची से हटाया गया।[/caption]

65 लाख नाम हुए थे डिलीट

चुनाव आयोग ने 24 जुलाई को आदेश जारी किया था जिसके तहत सभी 7.89 करोड़ पंजीकृत वोटरों को 25 जुलाई तक गणना प्रपत्र भरना था। इस प्रक्रिया के बाद 1 अगस्त को जारी सूची में करीब 65 लाख नाम हटा दिए गए। इनमें वे लोग शामिल थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, स्थायी तौर पर कहीं और जा बसे हैं या जिनकी सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: तेजस्वी होंगे सीएम फेस, राहुल-अखिलेश के सामने खुद ही किया ऐलान, नीतीश कुमार को बताया डुप्लीकेट

आयोग ने स्पष्ट किया था कि अगर किसी को अपने नाम को लेकर कोई आपत्ति या दावा करना है तो वे 1 अगस्त से 1 सितंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं।

ECI

13 लाख से अधिक नए वोटरों ने किया आवेदन

चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक 13.33 लाख नए मतदाताओं ने भी 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है। वहीं दावा-आपत्ति की प्रक्रिया में अब तक कुल 29,872 दावे और 1,97,764 आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं।

Advertisment

इनमें से 33,771 आपत्तियों का निपटारा सात दिनों के भीतर कर दिया गया है। आयोग ने यह भी बताया कि राजनीतिक दलों ने 1.60 लाख बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए हैं, जिन्होंने 25 दावे और 103 आपत्तियां दर्ज कराई हैं।

New voter enrolment in Bihar showing young adults, election officials, voter ID cards, and application forms, 889x559 pixels.

जिलों में चल रहा विशेष अभियान

पटना सहित कई जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान केंद्रों पर दावे और आपत्तियां दर्ज की जा रही हैं। बीएलओ मौके पर मौजूद रहकर मतदाताओं से निर्धारित प्रपत्र और जरूरी दस्तावेज ले रहे हैं। इस अभियान के जरिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे और गलत तरीके से हटाए गए नाम फिर से शामिल किए जा सकें।

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर का BJP को सपोर्ट, बोले-मैं भी PM का आलोचक, पर गाली-गलौच गलत, माफी मांगे कांग्रेस

Advertisment

दरभंगा से शुरू हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला इतना बढ़ गया कि अब यह बिहार से निकलकर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Bihar Politics Bihar Elections 2025 Bihar Voter List bihar election commission Voter List Bihar 2025 Voter List Deletion Bihar Voter Revision Bihar Voter Claims Bihar Deleted Voter Names Voter Enrollment Bihar Bihar EC Update Bihar New Voters Bihar Election Commission Report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें