Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में अब तक 64.66% वोटिंग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले-महिलाओं की भागीदारी बहुत अच्छी

Bihar Vidhansabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान को लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंजियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।

author-image
Rahul Garhwal
Bihar vidhansabha chunav voting percentage hindi news

हाइलाइट्स

  • बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग
  • अब तक 64.66 प्रतिशत मतदान
  • वोटिंग में महिलाओं की भागीदारी बहुत अच्छी
Advertisment

Bihar Vidhansabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में अब तक 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंजियाल ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही।

https://twitter.com/CEOBihar/status/1986440012632928591

इतिहास में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में इतिहास की सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चली। इस दौरान 64.66 फीसदी लोगों ने वोट डाला। चुनाव आयोग ने बताया कि यह अब तक का रिकॉर्डतोड़ मतदान है। इससे पहले साल 2000 में 62% वोटिंग हुई थी, जबकि 2020 में 57% से थोड़ी ज्यादा वोटिंग हुई थी।

18 जिलों की 121 सीटों पर हुआ मतदान

पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इन सीटों पर 3.75 करोड़ से ज़्यादा मतदाता वोट देने के लिए पात्र थे।

Advertisment

[caption id="attachment_927090" align="alignnone" width="1111"]bihar voting hindi news मतदान के लिए लाइन में लगे वोटर्स[/caption]

विदेशी प्रतिनिधियों ने की तारीफ

बिहार में इस बार पहली बार अंतरराष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षक कार्यक्रम (IEVP) के तहत 6 देशों दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जियम और कोलंबिया से आए 16 प्रतिनिधियों ने चुनाव देखा। उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव संगठित, पारदर्शी और प्रभावी है।

कर्मचारियों ने पूरी तैयारी के साथ किया काम

मतदान से एक रात पहले ही 4 लाख से ज्यादा चुनाव कर्मचारी अपने केंद्रों पर पहुंच गए थे। कुल 45,341 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से पहले मॉक पोल (ट्रायल वोटिंग) पूरी कर ली गई थी।

Advertisment

वोटर्स के लिए नई सुविधाएं

EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें लगाई गईं ताकि पहचान आसान हो।

मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा करने की सुविधा दी गई।

नई डिजाइन की मतदाता पर्ची (VIS) दी गई जो पढ़ने में आसान है।

भीड़ कम करने के लिए एक केंद्र पर अधिकतम 1,200 वोटर्स को ही रखा गया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bihar vidhansabha chunav Bihar assembly elections voting percentage Bihar vidhansabha chunav voting percentage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें