Advertisment

Bihar TRE-4 Candidate Protest: शिक्षक अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन, 26 हजार पदों पर होनी है परीक्षा,सीटें बढ़ाने की मांग

Bihar TRE-4 Candidate Protest: पटना में TRE-4 उम्मीदवारों का बड़ा प्रदर्शन, 1.20 लाख पदों की बहाली की मांग। सरकार ने 26 हजार से अधिक पदों पर दिसंबर में परीक्षा कराने की घोषणा की।

author-image
Bansal news
Bihar TRE-4 Candidate Protest: शिक्षक अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन, 26 हजार पदों पर होनी है परीक्षा,सीटें बढ़ाने की मांग

हाइलाइट्स

  • पटना में TRE-4 उम्मीदवारों का भारी विरोध प्रदर्शन शुरू

  • मांग- सरकार 1.20 लाख पदों पर नोटिफिकेशन जारी करे

  • शिक्षा मंत्री ने 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की बात कही

Advertisment

Bihar Candidate Protest TRE-4: बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर मंगलवार को पटना की सड़कों पर हजारों अभ्यर्थी उतर आए। उम्मीदवारों की सबसे बड़ी मांग है कि सरकार पहले घोषित 1.20 लाख पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी करे। छात्रों का कहना है कि दिसंबर में परीक्षा से पहले ही सभी पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए।

शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि सरकार चौथे चरण में 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कराने जा रही है। उन्होंने परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी थी। मंत्री के अनुसार TRE-4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच होगी और परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 तक जारी कर दिए जाएंगे। मंत्री ने दावा किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी (transparent) और समयबद्ध होगी।

publive-image

अभ्यर्थियों की नाराजगी क्यों बढ़ी

सरकार ने पहले संकेत दिया था कि TRE-4 में एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती होगी। लेकिन शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बयान दिया कि चौथे चरण में सिर्फ 26 हजार से अधिक पद ही भरे जाएंगे। इसी बयान के बाद उम्मीदवारों ने आंदोलन तेज कर दिया। उनका आरोप है कि सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है।

Advertisment

publive-image

पुलिस ने की बैरिकेडिंग

सुबह 11 बजे पटना कॉलेज से अभ्यर्थियों का जुलूस निकला। हजारों उम्मीदवार खेतान मार्केट, बाकरगंज, गांधी मैदान और जेपी गोलंबर होते हुए डाक बंगला चौराहा पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास घेरने का ऐलान किया गया। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जेपी गोलंबर पर भारी बैरिकेडिंग (barricading) की और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। भीड़ बढ़ने से बेली रोड और आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति बन गई।

ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal Death News: काजल अग्रवाल ने पढ़ी अपने ही मौत की खबर, एक्ट्रेस बोलीं- सुनकर आई हंसी, मैं बिल्कुल ठीक

उम्मीदवारों ने कहा- जानबूझकर टाली जा रही परीक्षा

छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि TRE-4 परीक्षा अप्रैल में हो जानी चाहिए थी, लेकिन जानबूझकर इसे टाला गया। अब सरकार दिसंबर में परीक्षा कराने की बात कर रही है। आंदोलनकारियों का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले अगर परीक्षा नहीं हुई तो लाखों अभ्यर्थी वोट का बहिष्कार करेंगे। उनका आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही से मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हो रही है और बेरोजगारों का भविष्य खतरे में है।

Advertisment

27 हजार पदों पर परीक्षा युवाओं के साथ धोखा

छात्र नेता दिलीप ने आरोप लगाया कि जब तक डोमिसाइल नीति लागू नहीं थी, तब सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी। पहले 50 हजार, फिर 80 हजार और बाद में 1.20 लाख पदों की भर्ती का वादा किया गया। लेकिन डोमिसाइल लागू होते ही सीटों की संख्या घटाकर मात्र 27,910 कर दी गई। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट दर्शाता है कि पहले बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने के लिए आंकड़े बढ़ाए गए थे, लेकिन अब बिहार के युवाओं के साथ विश्वासघात किया जा रहा है।

दिलीप ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कई बार 1.20 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन अब केवल 27 हजार पदों पर परीक्षा कराना युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने बताया कि TRE-4 परीक्षा अप्रैल में होनी चाहिए थी, लेकिन इसे जानबूझकर टाला गया। अब सरकार दिसंबर में परीक्षा की बात कर रही है, जब चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चुनाव से पहले परीक्षा नहीं हुई, तो लाखों अभ्यर्थी वोट बहिष्कार का रास्ता अपनाएंगे।

Vice President Elections 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव में कब-कब हुई क्रॉस-वॉटिंग? जो चुने गए, जानें उनके बारे में रोचक तथ्य

Advertisment

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज 9 सितंबर को संसद भवन में वोटिंग चल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट डाला है। आपको बता दें मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। मुकाबला एनडीए के सीपी राधाकृष्णन (NDA VP Candidate CP Radhkrishna) और विपक्ष समर्थित बी सुदर्शन रेड्डी (INDIA B Sudarshan Reddy) के बीच पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Patna News Bihar Politics Bihar Teacher Teacher Recruitment Exam TRE-4 Bihar Patna protest Bihar vacancy news TRE-4 candidates Bihar education TRE-4 exam date teacher jobs Bihar TRE-4 Teacher Patna TRE-4 Teacher Protest Bihar Students Protest शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बिहार में शिक्षक बहाली BPSC TRE 4 PROTEST BPSC TRE 4 PROTEST IN PATNA REGARDING DEMAND FOR INCREASE OF SEATS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें