Advertisment

Bihar Train Accident: डरे-सहमे यात्रियों ने सुनाई खौफ़नाक दास्तान, एक झटके में हुए हादसे का शिकार

बिहार के बक्सर जिले के एक गुमनाम शहर रघुनाथपुर से महज चंद कदमों की दूरी पर रेल की पटरी के दोनों तरफ बेपटरी हुई दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बों को पड़े हुए देखा जा सकता है।

author-image
Bansal News
Bihar Train Accident: डरे-सहमे यात्रियों ने सुनाई खौफ़नाक दास्तान, एक झटके में हुए हादसे का शिकार

बक्सर।  Bihar Train Accident बिहार के बक्सर जिले के एक गुमनाम शहर रघुनाथपुर से महज चंद कदमों की दूरी पर रेल की पटरी के दोनों तरफ बेपटरी हुई दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बों को पड़े हुए देखा जा सकता है।नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के चार वातानुकूलित डिब्बे पटरी से उतर गए।

Advertisment

हालांकि गनीमत रही कि ये डिब्बे एक-दूसरे से अलग नहीं हुए। डिब्बों की खिड़कियों पर लगे शीशे चकनाचूर हो गए, जो हादसे की भयावहता को दर्शाते हैं।

अचानक लगा ब्रेक और हो गया बेहोश- ट्रेन के गार्ड

कामाख्या जा रही ट्रेन के गार्ड विजय कुमार रेल ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के प्रभाव से वह बेसुध होकर गिर गए थे।मामूली तौर पर घायल हुए कुमार ने कहा, ''मैं अपनी कागजी कार्रवाई करने में व्यस्त था कि तभी मुझे महसूस हुआ कि चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।

इसके बाद कुछ झटके लगे और मैं बेहोश हो गया। बाद में मैंने खुद को पास के खेतों में पड़ा हुआ पाया, जहां गांव वाले मेरे चेहरे पर पानी के छींटे मार रहे थे।''हादसे के बाद यात्रियों को बाहर निकालने का काम पूरा हो गया है और अब पटरियों की मरम्मत व साफ-सफाई का काम जारी है।

Advertisment

कभी नहीं भूल सकता ऐसा अनुभव- बुजुर्ग यात्री महेंद्र यादव

पूरे इलाके को घेर लिया गया है और वहां मौजूद लोगों ने बड़ी-बड़ी मशीनों और क्रेनों के माध्यम से, बचाव कार्य को अंजाम देते तथा धातु को काटकर लोगों को बाहर निकालते हुए अपनी आंखों से देखा। लोग हादसे से हुई तबाही के मंजर को देखते हुए यह मान रहे हैं कि पटरियों पर फिर से ट्रेनें दौड़ने में कई दिन का वक्त और लग सकता है।

वहीं रेलवे ने जोर देकर कहा कि इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।पटरी से उतरे एक वातानुकूलित डिब्बे में यात्रा कर रहे मधेपुर जिले के 64 वर्षीय महेन्द्र यादव ने सिसकियां भरते हुए कहा, '' यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। अचानक एक झटके में हम लोग अपनी-अपनी सीटों से पलट गए और किसी को भी कुछ समझ नहीं आया।''

https://twitter.com/i/status/1712312399070675066

छुट्टियां मनाने जा रहे थे घर

बुजुर्ग व्यक्ति ने स्थानीय लोगों के प्रति आभार जताया, जो तुंरत मौके पर पहुंचे और वक्त रहते वहां फंसे हुए ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने रेलवे व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के मदद के साथ पहुंचने से पहले ही बहुत से यात्रियों को वहां से निकाल लिया था।

Advertisment

एक अन्य डिब्बे में सवार किशनगंज जिले के निवासी मोहम्मद नसीर और अबु जाहिद गहरी नींद में सो रहे थे और दिल्ली की भाग-दौड़ से दूर घर पर छुट्टियां मनाने के सपने को मानो जी रहे थे।

जान बचने पर किस्मत को दिया धन्यवाद

हैरान-परेशान नसीर ने कहा, ''हम बुधवार को सुबह ट्रेन में सवार हुए थे। थका देने वाले सफर और सुबह जल्दी खाना खाने के बाद हम सो गए थे। ट्रेन अगली सुबह किशनगंज पहुंचने वाली थी। तभी अचानक एक जोर का झटका लगा और मैं अपनी सीट से नीचे गिर गया।

मुझे यह सोचने-समझने में थोड़ा समय लगा कि आखिर हुआ क्या था।''दुर्घटना में मामूली चोट लगने पर अपनी किस्मत को धन्यवाद देते हुए नसीर की आंखें उस वक्त नम हो गईं, जब उसने बचाव कर्मियों को अबु जाहिद के शव को ले जाते हुए देखा। रुंधे गले से उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके दोस्त की मौत हो गई।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Idgah Mosque-Krishna Janambhumi Case: इलाहाबाद कोर्ट ने इस याचिका को किया खारिज, पढ़ें खबर विस्तार से

Intelligence Bureau Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 600 से ज्यादा पद पर भर्ती निकली भर्ती, कल से कर सकते हैं आवेदन

Shardiya Navratri 2023: मां दुर्गा को नौ दिन लगाएं ये नौ तरह के भोग, प्रसन्न होंगी मां, मिलेगी कृपा

NHM MP CHO Recruitment: सीएचओ के पद पर निकली भर्ती, इस दिन से खुलेगा एप्लीकेशन लिंक, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

CG News: प्रदेश सूचना आयुक्त ने अफसरों पर लगाया 85 लाख का जुर्माना, 3 हजार से ज्यादा केसों में बरती गई लापरवाही

indian railway big accident bihar train accident train passenger
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें