Advertisment

Bihar : ग्रामीण ने 12 बार संक्रमण रोधी टीका लगवाने का दावा किया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच में जुटे

Bihar : ग्रामीण ने 12 बार संक्रमण रोधी टीका लगवाने का दावा किया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच में जुटे

author-image
Bansal News
Bihar :  ग्रामीण ने 12 बार संक्रमण रोधी टीका लगवाने का दावा किया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच में जुटे

मधेपुरा । बिहार के मधेपुरा जिले के 84 वर्षीय एक ग्रामीण के इस दावे ने सनसनी फैला दी है कि उन्होंने 12 दफा संक्रमण रोधी टीका लगवाया है। वृद्ध ने दावा किया कि प्रत्येक बार टीके लगवाने के बाद उन्हें ‘‘बेहतर महसूस’’ हुआ है। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत ओराय गांव निवासी ब्रह्मदेव मंडल ने गत दिसंबर में 12वां टीका लगवाने का दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पंजीकरण कराने के लिए अलग-अलग मौकों पर अपने आधार कार्ड और अपने मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल किया है’’।

Advertisment

उनके पास टीकाकरण कराने का कोई प्रमाणपत्र नहीं

डाक विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी मंडल ने कहा, ‘‘हर एक खुराक ने मेरे पुराने पीठ दर्द को दूर करने में मदद की है।’’ पिछले वर्ष 13 फरवरी को पुरैनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का पहला टीका लगवाने का दावा करने वाले मंडल ने कहा कि पहली खुराक लेने के बाद से उन्हें सर्दी जुकाम नहीं हुआ। उन्होंने कागज के एक टुकड़े पर टीके लगवाने की तारीख, समय और स्थान आदि के बारे में जानकारी दर्ज की है, लेकिन उनके पास टीकाकरण कराने का कोई प्रमाणपत्र नहीं है।

जांच के आदेश दिए

मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। मधेपुरा के सिविल सर्जन अमरेंद्र प्रताप शाही ने कहा कि जांच के बाद उक्त व्यक्ति के दावों की सच्चाई के बारे में पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को टीके की दो से ज्यादा खुराक नहीं दी जानी चाहिए, फिर भी अगर उनका दावा सही निकला तो संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

vaccine Covid Vaccine vaccines booster vaccine Black Lives Matter anti vaccine groups covid vaccine controversy how to cure a villager minecraft how to cure a zombie villager minecraft zombie villager cure minecraft zombie villager curing new york times opinion nobel laureate on covid vaccine russia vaccine seychelles vaccine should there be a vaccine mandate successful vaccine vaccine hesitancy vaccine mandate issue zombie villager cure 1.16
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें