/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/YpMUVZP3-image-889x559-1.webp)
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
- CM नीतीश कुमार ने दिया 3 जिलों का विकल्प
- शिक्षकों की नाराजगी हो सकती है कम
BIHAR TEACHER TRANSFER: बिहार के शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही ट्रांसफर की मांग को गंभीरता से लेते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। अब ऐसे शिक्षक जो अंतर जिला स्थानांतरण (Inter-District Transfer) की मांग कर रहे हैं, उन्हें तीन जिलों का विकल्प देने का मौका मिलेगा। इसके बाद शिक्षकों का तबादला इन्हीं विकल्प वाले जिलों में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, “शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर विभिन्न माध्यमों से सुझाव प्राप्त हुए हैं। समीक्षा के बाद निर्देश दिया गया है कि जिन शिक्षकों को अंतर जिला स्थानांतरण की समस्या है, उनसे तीन जिलों का विकल्प लिया जाए और उन्हीं में से किसी एक जिले में उनका स्थानांतरण किया जाए।”
शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निदेश दिया है कि अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 7, 2025
जिला स्तर पर होगा पदस्थापन
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन जिलों में शिक्षकों का ट्रांसफर होगा, वहां उनके पदस्थापन की प्रक्रिया जिला पदाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा की जाएगी। यह समिति सुनिश्चित करेगी कि शिक्षक को इच्छित प्रखंड या उसके नजदीक पोस्टिंग दी जा सके, ताकि वे बेहतर तरीके से बच्चों को शिक्षित कर सकें।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Airport Suicide: गोरखरपुर में एयरफोर्स की सुरक्षा में तैनात EX लांस नायक ने खुद को मारी गोली, मौत
शिक्षकों की नाराजगी हो सकती है कम
हाल के महीनों में शिक्षक संघों और हजारों शिक्षकों ने यह मांग की थी कि उन्हें अपने गृह जिले या नजदीकी जिले में ट्रांसफर किया जाए। हालांकि सरकार ने पहले भी अंतर जिला तबादले का प्रावधान शुरू किया था, लेकिन उसमें कई समस्याएं सामने आईं। अब मुख्यमंत्री के इस निर्देश से उम्मीद की जा रही है कि शिक्षकों की नाराजगी में कमी आएगी और वे ज्यादा मनोयोग से अपने कार्यों में लगेंगे।
शिक्षकों की बहाली और डोमिसाइल नीति भी लागू
बता दें कि बिहार में हाल ही में तीन चरणों में शिक्षकों की बहाली हुई है। चौथे चरण की बहाली (TRE-4) की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। साथ ही सरकार ने शिक्षा विभाग में 40% डोमिसाइल नीति भी लागू की है, जिससे राज्य के लगभग 85-86% युवाओं को आरक्षण का लाभ मिल रहा है।
UP Today Police Encounter: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दोनों शूटर मुठभेड़ में ढेर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/y6kUnwGO-image-889x559-22-750x472.webp)
UP Today Police Encounter: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों अपराधियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। हालांकि, इस पुलिस कार्रवाई पर राघवेंद्र की पत्नी रश्मि बाजपेयी ने असंतोष व्यक्त किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें