Bihar Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 के दूसरे चरण के लिए ऑफीशियल नोटिस जारी कर दिया है.
वैसे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाईट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आज से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
आज यानी 5 नवंबर 2023 दिन रविवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इसके अलावा बाकी तारीखों में भी बदलाव हुआ है जो इस प्रकार है. 5 से 14 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन होंगे और एप्लीकेशन फीस जमा की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2023 से शुरू होंगे
और लेट फीस के साथ पंजीकरण और भुगतान की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2023 है. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2023 है.
पद
बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इस बार 70,622 पद पर भर्ती होगी. इसमें से 69,706 स्कूल टीचर के पद एजुकेशन डिपार्टमेंट, बिहार के अंतर्गत भरे जाएंगे.
वहीं 916 पद बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंडर भरे जाएंगे. क्लास 6 से 8 – 16140 पदों पर नियुक्ति होगी, क्लास 9 और 10-18,877 पद, क्लास 9 और 10 स्पेशल स्कूल – 270 पद और क्लास 11 और 12 – 18577 पद पर भर्ती होगी।
एग्जाम पैटर्न
पेपर में तीन विषयों से प्रश्न आएंगे. पहला पार्ट भाषा होगा, जो कि 30 अंकों का होगा.भट दीं ये क्वालीफाइंग पेपर है. इसके बाद पार्ट टू यानी सामान्य अध्ययन जोकि 40 अंकों का होगा.
अंत में भाग तीन जोकि विषय का पेपर होगा और 80 अंक का होगा.
ये भी पढ़ें:
Best School Award: लंदन में गुजराती स्कूल का दिखा दम, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार जीता
Weekly Horoscope 2023: इन जातकों के लिए खास होगी दिवाली, किस पर बरसेगा धन, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
World’s Largest Highway: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा हाइवे, 14 देशों से होकर गुजरती सड़क
Aaj Ka Mudda: बहना साथ निभाना! बीजेपी कर रही आगाह, 23 में जीत दिलाना
CG Congress Vachan Patra: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, इन वर्गों पर रहेगा फोकस
Bihar Teacher Recruitment, Bihar Teacher Recruitment 2023 Notice Released, बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी टीचर भर्ती, BPSC Teacher Recruitment, BPSC, Job News, बीपीएससी