Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। प्रदेश में 1 लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी है। राज्य सरकार ने इन शिक्षकों के लिए वेतनमान की भी मंजूरी दे दी है। बिहार में शिक्षकों की बहाली BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए होगी।
यह भी पढ़ें: BPSSC Job News: सब इंस्पेक्टर की निकली भर्तियां, फायर स्टेशन ऑफिसर बनने का भी है मौका
इन पदों पर होगी बहाली
कैबिनेट की बैठक में शिक्षक बहाली के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अब राज्य के अंदर प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के लिए शिक्षकों की बहाली की जाएगी। क्लास 1 से 5 तक के लिए प्राथमिक शिक्षकों के कुल 85477 पदों का सरकार ने सृजन किया है। जबकि मध्य विद्यालयों के लिए क्लास 6 से 8 तक में 1745, क्लास 9 से 10 के माध्यमिक शिक्षकों के लिए 33186 पद और क्लास 11 और 12 के उच्चतर माध्यमिक के शिक्षकों के लिए कुल 57618 पदों का सृजन किया गया है।
यह भी पढ़ें: CSK VS LSG: बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा, पहली पारी के बाद रद्द हुआ चेन्नई -लखनऊ मैच
नए नियमानुसार मिलेगा वेतनमान
सरकार ने शिक्षकों की बहाली को लेकर जो प्रक्रिया अपनाई है वह नई नियमावली के मुताबिक की जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग नियुक्ति के लिए पूरी प्रक्रिया अपनाएगी, साथ ही साथ नियोजित और नए वेतनमान वाले शिक्षकों के वेतन में भी अंतर होगा। प्राथमिक शिक्षकों को मूल वेतन के साथ सरकार 42 फ़ीसदी महंगाई भत्ता, 8 फ़ीसदी एचआरए, सीटीए 1500 और मेडिकल के लिए 1 हजार हर महीने देगी। इसी तरह माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के शिक्षकों को हर महीने 40,000 से लेकर 51000 रुपए तक वेतन मिलेगा. इन शिक्षकों को 14 फ़ीसदी सरकार पेंशन के लिए अंशदान देगी। सरकार के इस फैसले से उसके ऊपर हर साल तकरीबन 11 हजार करोड़ रुपए का खर्च बढ़ने वाला है।
ये भी पढ़ें:
JioDive VR: जियो ने लॉन्च किया हेडसेट, घर में IPL देखने पर मिलेगा स्टेडियम जैसा अनुभव
Shahrukh Khan: फैन का हाथ झटकने पर SRK हो रहे बुरी तरह ट्रोल, यूजर बोले- ‘पठान चल गई तो अकड़ आ गई’