Advertisment

लगातार पांचवीं जीत के साथ बिहार ने नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

चेन्नई, 19 जनवरी (भाषा) कप्तान आशुतोष अमन (नौ रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार ने मिजोरम को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के मैच में लगातार पांचवीं जीत के साथ नॉकआउट चरण में जगह पक्की की।

Advertisment

पांच मैचों के बार बिहार ग्रुप की तालिका में 20 अंक के साथ शीर्ष पर रहा जबकि चंडीगढ़ और नगालैंड के नाम 18-18 अंक रहे।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मिजोरम की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 83 रन बना सकी। तरुवर कोहली (33) के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।

बिहार के लिए बायें हाथ के स्पिनर आशुतोष ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिये जबकि लेग स्पिनर समर कदरी ने दो विकेट चटकाये।

Advertisment

बिहार ने बाबुल कुमार (नाबाद 37) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

ग्रुप के अन्य मैच में चंडीगढ़ ने अरूणाच को सात विकेट जबकि नगालैंड ने मणिपुर को आठ विकेट से हराया।

भाषा आनन्द मोना

मोना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें