Advertisment

Bihar Politics LIVE: नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, पीएम मोदी ने दी नीतीश को बधाई

Bihar Politics LIVE: नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।इसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी राजभवन पहुंचे

author-image
Kalpana Madhu
Bihar Politics LIVE: नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, पीएम मोदी ने दी नीतीश को बधाई

हाइलाइट 

  • नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने
  • सुशील मोदी नहीं दिखे
  • राजभवन में लगे मोदी-मोदी के नारे
Advertisment

Bihar Politics LIVE:नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजभवन पहुंचे ।

https://twitter.com/i/status/1751570329393373404

इससे पहले नीतीश ने 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा। इसके बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे। नीतीश के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है। इस्तीफे के 4 घंटे बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए।

   शपथ के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ

नीतीश के साथ कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली। सभी का संक्षिप्त ब्योरा नीचे दिया गया है...

Advertisment

उपमुख्यमंत्री

1. सम्राट चौधरी (भाजपा) 2. विजय सिन्हा (भाजपा)

मंत्री

3. डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा)

4, विजेंद्र प्रसाद (जदयू)

5. श्रवण कुमार (जदयू)

6. विजय कुमार चौधरी (जदयू)

7. संतोष कुमार सुमन (हम)

8. सुमित सिंह (निर्दलीय)

सीएम समेत 9 लोग शपथ ले रहे हैं। भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं। जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं। हम के एक एमएलए और निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद मिला है।

   पीएम मोदी ने दी नीतीश को बधाई

https://twitter.com/narendramodi/status/1751579690371096647?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1751579690371096647%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc

https://twitter.com/ANI/status/1751569288065085909

https://twitter.com/ANI/status/1751486754601972072

इससे पहले सीएम हाउस में नीतीश की पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग हुई थी। यहां नीतीश ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। जानकारी के मुताबिक, आज शाम को ही शपथ ग्रहण हो गया ।

Advertisment

   नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन 


   जेपी नड्डा पहुंचे राजभवन


   जेपी नड्डा पहुंचे पटना

Advertisment


   शपथ ग्रहण की तैयारियां चालू 

https://twitter.com/i/status/1751557180082602145

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। ये दोनों डिप्टी सीएम भाजपा से हो सकते हैं। भाजपा-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है।

   नीतीश से गठबंधन टूटने के बाद तेजस्वी का पहला रिएक्शन


   आज ये ले रहे शपथ

नीतीश कुमार(जेडीयू)- सीएम

सम्राट चौधरी (भाजपा)- डिप्टी सीएम

विजय सिन्हा (भाजपा)- डिप्टी सीएम

डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा)- मंत्री

विजय कुमार चौधरी (जेडीयू)- मंत्री

विजेन्द्र प्रसाद यादव (जेडीयू)- मंत्री

श्रवण कुमार (जेडीयू) - मंत्री

संतोष कुमार सुमन (हम)- मंत्री

सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)- मंत्री

शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं। नड्डा 3 बजे पटना पहुंच रहे हैं।

   इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार का पूरा बयान


   राज्यपाल को नीतीश ने सौंपा इस्तीफा 


   नीतीश राजभवन पहुंचे , बूके लाया गया


   सीएम हाउस में जेडीयू के सांसद-विधायकों के साथ मीटिंग शुरू

सीएम हाउस में पार्टी सांसद-विधायकों के साथ नीतीश की बैठक शुरू हो गई है। जेडीयू के सभी 45 एमएलए, 16 सांसद सीएम हाउस पहुंच चुके हैं।

   BJP ने नीतीश के सामने रखी शर्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने नीतीश कुमार के सामने शर्त रखी हैं कि पहले आप मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दीजिए उसके बाद ही बीजेपी और एनडीए के अन्य घटक दल समर्थन पत्र देंगे। इस्तीफे के बाद ही एनडीए की विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए का विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

   2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ ले सकते हैं नीतीश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश कुमार 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ ले सकते हैं। दोनों डिप्टी सीएम भाजपा से हो सकते हैं। भाजपा-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है। शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी शामिल होने की खबर है।

   असली खेला बाकी है : तेजस्वी

तेजस्वी ने पटना में राजद की बैठक के दौरान दावा किया कि असली खेला बाकी है। नीतीश हमारे आदरणीय थे और रहेंगे। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया। पूर्णिया जिले के कांग्रेस कार्यालय में 11:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।

जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जगनानंद सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। वहीं लालू ने अपने मंत्रियों से इस्तीफा नहीं देने की बात कही है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें