Bihar Police SI Recruitment: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकाली थी. आवेदन काफी समय से चल रहे हैं अब आवेदन करने के की लास्ट डेट भी करीब आ गई है.
अगर इच्छुक उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं वे जल्द से जल्द आवेदन करें. बता दें इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर 2023 है.
शैक्षिणक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री पास होना जरुरी है. तभी वह आवेदन कर सकता है.
आयु सीमा
एज लिमिट की बात करें तो ये कैटेगरी के मुताबिक अलग-अलग है. जनरल कैटेगरी के लिए ये 20 से 37 साल है. महिला उम्मीदवारों के लिए 20 से 40 साल और रिजर्व कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल है.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क देना होगा. तो वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित है.
यहां करें आवेदन
बिहार पुलिस के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए आपको बीपीएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी उसके बाद फिजिल फिटनेस टेस्ट होगा और फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के बाद चयन किया जायेगा.
सैलरी
इन पद पर सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 60 हजार से 64 हजार रुपये के बीच होगी. इसके साथ दूसरे बहुत से एलाउंस भी मिलेंगे. जैसे ट्रांसपोर्टेशन एलाउंस, सिटी ट्रांसपोर्ट ऐड, मेडिकल एलाउंस आदि.
ये भी पढ़ें:
ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा
MP Election 2023: नामांकन वापिसी का आखिरी दिन आज, बागी नेताओं को मनाने का भी अंतिम मौका
CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में धान पर घमासान, 23 में किसान देगा किसका साथ?
Bihar Police SI Recruitment, Bihar Police SI Recruitment 2023 Registration Last Date, SI Recruitment 2023, Bihar Police Recruitment, बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन, सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023, जॉब, Job News