हाइलाइट्स
-
SC ने केंद्र सरकार को किया नोटिस जारी
-
NEET परीक्षा पर NTA से भी मांगा जवाब
-
बिहार पुलिस ने 19 लोगों को किया गिरफ्तार
NEET Paper Bihar Police: देशभर में नीट पेपर लीग मामला गरमाता जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार नीट पेपर में किसी भी प्रकार की धांधली से साफ इनकार कर रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा था कि नीट एग्जाम में किसी भी तरह से भ्रष्टाचार या पेपर लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं।
वहीं, बिहार में इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। बिहार पुलिस को इस मामले में जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे। इसके बाद नीट परीक्षा को लेकर अलग ही कहानी सामने निकलकर आ रही है।
जले हुए प्रश्न पत्र मिलने के बाद बिहार पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए इस मामले में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। अब एक आरोपी ने स्वयं अपना अपराध को कबूल कर लिया है। ऐसे में यह मामला सुलझने की बजाए और भी ज्यादा उलझता नजर आ रहा है।
NTA पर उठ रहे हैं सवाल
5 मई को बिहार समेत देशभर में नीट परीक्षा को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 24 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे। वहीं, इस परीक्षा के बाद बिहार में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग की गतिविधियों के चलते 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।
You are saying their is No evidence for Leak of Neet 2024.
Then What is this Sir ?
Why Bihar Police arrest 13 people for Paper Leak on 4th May one day before the exam. #NEET_परीक्षा #NEET_पेपर_रद्द_करो pic.twitter.com/I5SUJNF6OS— Chirag Bhariya (@Chirag767529056) June 13, 2024
पुलिस ने नीट परीक्षा मामले से जुड़े 19 लोगों में से 14 लोग पटना, 4 पूर्णिया और 1 आरोपी गोपालगंज से गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों ने कैंडिडेट के स्थान पर जाकर परीक्षा दी थी। हालांकि, इसके बाद भी परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने चुप्पी साध रखी है। वहीं, जिस एजेंसी को खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री विश्वसनीय बता रहे हैं, उसी की विश्वसनीयता पर अब कई सवाल उठने लगे हैं।
शिक्षा मंत्री ने किया धांधली से इनकार
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि नीट परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली, भ्रष्टाचार और पेपर लीक होने के कोई भी साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक बहुत भरोसेमंद निकाय है।
New Education Minister says that there is no corruption in NEET 2024.
67 students got rank 1, 6 out of them were at the same Center.
A girl from Gujarat failed in board but in NEET she got 720. Students received Technically impossible marks.
Still living in Pre-2024 era? pic.twitter.com/YT6pzND5ld
— Shantanu (@shaandelhite) June 13, 2024
साथ ही उन्होंने यही बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी दोहराई थी। शिक्षा मंत्री ने सभी कैंडिडेट को यह भी भरोसा दिलाया था कि सरकार उनके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद, अब यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि बिहार पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई का अब क्या होगा।
बिहार पुलिस ने नीट परीक्षा मामले में दर्ज अपनी एफआईआर में साफ लिखा है कि पेपर लीक किया गया था। वहीं, केंद्री शिक्षा मंत्री का इसको लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
बिहार पुलिस ने अपनी FIR में क्या कहा है?
बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज FIR के केस नंबर 358/24 में लिखा है कि पुलिस ने पटेल भवन की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की डस्टर गाड़ी को रोका था, इस गाड़ी में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे।
इन तीनों लोगों की पहचान सिकंदर यादवेन्द्र, अखिलेश कुमार और विटू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के द्वारा की गई कड़ी पूछताछ के बाद इन तीनों ने बताया कि उन्होंने नीट परीक्षा में सेटिंग की है और पटना के अलग-अलग नीट सेंटर्स पर उनके द्वारा बैठाए गए छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इस सेटिंग में संजीव सिंह, शंकी, नीतीश और अमित आनंद भी शामिल थे।
8 जुलाई को होगी अलगी सुनवाई
नीट परीक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी काफी अहम सुनवाई की थी। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वेकेशन बेंच सीबीआई जांत की अर्जी खारिज करने से इनकार कर दिया है। वहीं, कोर्ट आठ जुलाई को सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने भी कहा कि नीट यूजी की काउंसलिंग को उसके निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी।उस पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगेगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षाओं को लेकर अन्य याचिकाओं पर भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
NEET UG री एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) रीएग्जाम का नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि 1563 कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड को निरस्त किया जाता है। इन कैंडिडेट्स के रीएग्जाम 23 जून को करवाए जाएंगे।
वहीं, परीक्षा का परिणाम 30 जून तक घोषित कर दिया जाएगा। एनटीए ने कहा कि केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को रीएग्जाम देने होंगे जिन्हें NTA की तरफ से ईमेल किया जाएगा। बता दें कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है, कैंडिडेट्स और उनके परिजन सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में NEET UG एग्जाम में ग्रेस मार्क्स देने से जुड़े विवाद को लेकर अलग-अलग कैंडिडेट की तरफ से पीटिशन दायर की गई थी। इसके साथ ही अलग अलग राज्यों के हाईकोर्ट में भी इससे जुड़ी याचिकाएं को दाखिल किया गया था, जिसके बाद हाई कोर्ट ने भी एनटीए से जवाब मांगा था।
हालांकि, अब यहां से देखना होगा कि बिहार में 19 लोगों की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री और सुप्रीम कोर्ट क्या संज्ञान लेते हैं।
ये भी पढ़ें- इस दिन पेश हो सकता है Modi 3.0 का पहला बजट: इन सेक्टर्स पर बरसेगा खूब पैसा, बेरोजगारों को भी मिलेगा फायदा!
ये भी पढ़ें- इटली में मोदी: G7 में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी, जॉर्जिया मेलोनी से इस जगह करेंगे खास मुलाकात