/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Fire-In-Hospital.webp)
Bihar Patna junction located railway hospital suddenly caught fire Rescue operations underway Hindi News
Fire In Hospital: बिहार की राजधानी पटना में जंक्शन के पास स्थित एक रेलवे हॉस्पिटल में अचानक भयानक आग लग गई। गटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास जारी है। इस दुर्घटना के बाद आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पहली मंजिल पर मौजूद स्टोर रूम में आग लगी है। वहीं, हड़ताल की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण बचाव कार्य में मौके पर मौजूद दमकल और पुलिस विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
करबिगहिया में है हॉस्पिटल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करबिगहिया स्थित रेलवे हॉस्पिटल में पहली मंजिल पर यह आग लगी है। आग की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कप मच गया है। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं, दमकर विभाग के जवानों ने सीढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते अस्पताल में अंदर गए थे। आग लगने वाले क्षेत्र में पहुंचने के लिए दमकर विभाग के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
समय रहते पाया आग पर काबू
वहीं, तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड ने आगे पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि, जिस मंजिल पर आग लगी थी उस वॉर्ड में चार लोगों भर्ती थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी मरीज को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Weather Update Today: इस राज्य में अगले 48 घंटे तक हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट किया जारी; जनजीवन हो सकता है प्रभावित
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: सड़कों पर होगा मरीजों का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने होगी OPD; रेजिडेंट डॉक्टरों ये कहा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें