हाइलाइट्स
- शूटर तौसीफ खान समेत 4 आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
- पारस अस्पताल मर्डर केस में दो दिन की रिमांड मंजूर
- चंदन मिश्रा हत्याकांड की साजिश निशु के घर रची गई
Chandan Mishra Murder Case: पटना के चर्चित पारस अस्पताल गैंगस्टर मर्डर केस में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी शूटर तौसीफ खान उर्फ तौसीफ बादशाह समेत चार आरोपियों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोलकाता STF और पटना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। सभी आरोपियों को अलीपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (ACJM) कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की गई है।
तौसीफ खान है मुख्य साजिशकर्ता
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश तौसीफ के मौसेरे भाई निशु खान के घर पर रची गई थी। तौसीफ इस मामले का मुख्य शूटर और मास्टरमाइंड है। उस पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार हुए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
तौसीफ खान उर्फ तौसीफ बादशाह
निशु खान (तौसीफ का भाई)
दो अन्य साथी आरोपी, जिनकी पहचान पुलिस द्वारा उजागर नहीं की गई है।
कैसे रची गई हत्या की साजिश?
एसएसपी के अनुसार, 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में रूम नंबर 209 में घुसकर पांच अपराधियों ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा को गोली मार दी थी। CCTV फुटेज में पांचों आरोपी पिस्टल के साथ अस्पताल में दाखिल होते दिखे। इस पूरे ऑपरेशन की प्लानिंग निशु खान के घर पर की गई थी।
पटना लाए जाएंगे आरोपी
कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अब चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना लाया जा रहा है। इस मर्डर केस में पुलिस को कुछ और लोगों की तलाश है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुए छह आरोपी
बिहार पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर इस मर्डर केस से जुड़े छह शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पटना लाया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ और आरोपियों के ठिकानों की जानकारी मिली है और वहां लगातार छापेमारी की जा रही है।
किस – किस के नाम आए सामने
हत्या में पहले जिन नामों की चर्चा सामने आई थी, उनमें तौसीफ रजा उर्फ बादशाह, मोनू सिंह (बक्सर), बलवंत, नीलेश, सूर्यभान, अभिषेक, और निशु शामिल हैं। अभी तक पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से कौन-कौन शामिल हैं।
अंतिम संस्कार पर विवाद
गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद उनका शव गुरुवार रात को गांव लाया गया, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया गया। परिजनों और समर्थकों में गुस्सा देखा गया, जिसके कारण स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध भी हुआ। शव को उनके पैतृक गांव सोनबरसा ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसका गंगा में विसर्जन किया गया, पर अंतिम संस्कार नहीं किया गया।
कौन था चंदन मिश्रा?
चंदन मिश्रा बक्सर जिले का रहने वाला था और बिहार का दुर्दांत अपराधी माना जाता था। उस पर हत्या, अपहरण, रंगदारी और लूट के 10 से अधिक केस दर्ज थे। वह राजेंद्र केसरी नामक व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और फिलहाल बेऊर जेल से 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आया था। गुरुवार को उसकी पैरोल खत्म होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उसे मौत की नींद सुला दिया गया।
शेरू गैंग पर हत्या का शक
पुलिस जांच में सामने आया है कि चंदन मिश्रा की हत्या के पीछे शेरू गैंग का हाथ हो सकता है। जानकारी के अनुसार, पहले शेरू और चंदन अच्छे दोस्त थे और साथ में कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। लेकिन बाद में पैसों और वर्चस्व को लेकर दोनों में टकराव हो गया। शेरू ने अलग गैंग बना लिया और आरा तनिष्क लूटकांड जैसे मामलों में उसका नाम सामने आया।
FAQ’s
चंदन मिश्रा की हत्या में मुख्य आरोपी कौन है?
चंदन मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी शूटर तौसीफ खान उर्फ तौसीफ बादशाह है। पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश तौसीफ ने अपने मौसेरे भाई निशु खान के घर पर रची थी। तौसीफ पर पहले से भी कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं।
चंदन मिश्रा की हत्या कब और कहां हुई?
चंदन मिश्रा की हत्या 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल के रूम नंबर 209 में की गई थी। CCTV फुटेज में पांच अपराधी पिस्टल लेकर कमरे में घुसते हुए देखे गए थे और उन्होंने मौके पर ही उसे गोली मार दी।
क्या चंदन मिश्रा की हत्या के पीछे गैंगवार का हाथ है?
जी हां, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस हत्या के पीछे शेरू गैंग का हाथ हो सकता है। चंदन और शेरू पहले दोस्त थे, लेकिन वर्चस्व और पैसों को लेकर दुश्मनी हो गई थी, जिसके बाद शेरू ने अलग गैंग बना लिया।