Advertisment

Chandan Mishra Murder: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड बिहार पुलिस को बड़ी सफलता, पश्चिम बंगाल से किए 6 आरोपी गिरफ्तार

Chandan Mishra Murder Case Update: पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Shaurya Verma
Bihar Patna Gangster Chandan Mishra murder case 6 suspected accused arrested West Bengal zxc

हाइलाइट्स

  • चंदन मिश्रा हत्याकांड में छह आरोपी गिरफ्तार
  • बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से की छापेमारी
  • अंतिम संस्कार को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल
Advertisment

Chandan Mishra Murder Case Update: बिहार की राजधानी पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिम बंगाल से 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में हुई सनसनीखेज हत्या के बाद की गई है, जिसने पूरे राज्य को हिला दिया था।

पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुए छह आरोपी

बिहार पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर इस मर्डर केस से जुड़े छह शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पटना लाया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ और आरोपियों के ठिकानों की जानकारी मिली है और वहां लगातार छापेमारी की जा रही है।

तौसीफ रजा उर्फ बादशाह और मोनू सिंह के नाम आए सामने

हत्या में पहले जिन नामों की चर्चा सामने आई थी, उनमें तौसीफ रजा उर्फ बादशाह, मोनू सिंह (बक्सर), बलवंत, नीलेश, सूर्यभान, अभिषेक, और निशु शामिल हैं। अभी तक पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से कौन-कौन शामिल हैं।

Advertisment

अंतिम संस्कार पर विवाद

गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद उनका शव गुरुवार रात को गांव लाया गया, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया गया। परिजनों और समर्थकों में गुस्सा देखा गया, जिसके कारण स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध भी हुआ। शव को उनके पैतृक गांव सोनबरसा ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसका गंगा में विसर्जन किया गया, पर अंतिम संस्कार नहीं किया गया।

पिता का बयान: “भगवान न्याय करेगा”

चंदन मिश्रा के पिता मंटू मिश्रा ने भावुक होकर कहा, “भगवान न्याय करेगा। बेटा जितना दूर जाएगा, वह भीतर से उतना ही मजबूत होता जाएगा।” इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव है और पुलिस सादे लिबास में तैनात रहकर निगरानी कर रही है। 

Patna Gangster Murder:पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की फिल्मी स्टाइल में मर्डर, CCTV में कैद हुई वारदात, शेरू गैंग पर शक 

Advertisment

Patna gangster chandan mishra murder sheru gang involved paras hospital zxc (1)

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या फिल्मी स्टाइल में कर दी गई। घटना पारस अस्पताल में हुई, जहां इलाज के लिए भर्ती चंदन मिश्रा को पांच हमलावरों ने वार्ड में घुसकर गोलियों से भून डाला। हत्या का यह पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हुआ है, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bihar news Patna News patna latest news Patna News in Hindi Patna Samachar patna police Chandan Mishra Murder Case Update: Patna Paras HRMI Hospital Gangster Chandan Mishra Murder Case Bihar STF patna-city-local Chandan Mishra murder case Paras HMRI Hospital Patna Gangster murder arrest West Bengal arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें