Advertisment

Bihar Crime News: पटना में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को गोलियों से भूना, एक महीने के अंदर तीसरे कारोबारी का मर्डर

Patna Businessman Shot Dead: पटना के रामकृष्ण नगर में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से राजधानी में व्यापारियों की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं।

author-image
Shaurya Verma
Bihar Patna businessman shot dead trishna mart owner vikram jha gopal khemka zxc (1)

हाइलाइट्स

  • पटना में कारोबारी विक्रम झा की गोली मारकर हत्या
  • बाइक सवार बदमाशों ने दुकान बंद करते समय चलाई गोली
  • हत्या से आक्रोश, व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की
Advertisment

Patna Businessman Shot Dead: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर में शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात रात करीब 11 बजे हुई, जब विक्रम झा अपनी दुकान बंद कर रहे थे। हमलावर बाइक पर सवार थे और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।

विक्रम झा मर्डर केस (Vikram Jha Murder Case) 

Bihar Patna businessman shot dead trishna mart owner vikram jha gopal khemka zxc

मृतक विक्रम झा मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले थे और पटना में "तृष्णा मार्ट" (Patna Trishna Mart) नाम से अपना खुदरा व्यवसाय चला रहे थे। उनकी दुकान स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पटना के व्यापारिक समुदाय में आक्रोश है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और विक्रम झा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर एफएसएल टीम  (Patna FSL)  ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

Advertisment

हत्या की वजह: पुरानी रंजिश या कारोबारी विवाद?

पुलिस (Bihar Police) फिलहाल हत्या के पीछे की वजहों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या कारोबारी लेन-देन विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग सामने नहीं आया है। पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

पटना में बढ़ते अपराध पर सवाल

इससे पहले भी पटना में कई चर्चित कारोबारी हत्याकांड हो चुके हैं, जिनमें गोपाल खेमका (Gopal Khemka Hatyakand) और रमाकांत यादव (Ramakant Yadav Hatyakand ) जैसे नाम शामिल हैं। विक्रम झा (Vikram Jha Murder Case) की हत्या ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही हत्याओं से व्यापारियों में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग

रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी के अनुसार, “हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं, चाहे वो व्यक्तिगत दुश्मनी हो, लेन-देन का विवाद या कोई गैंगवार से जुड़ा मामला। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।” स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो। 

Advertisment

Bihar Voter List Case: सुप्रीम कोर्ट- आधार कार्ड को भी प्रूफ मानें EC, जारी रहेगा SIR, 28 जुलाई को होगी अगली सुनवाई 

Bihar Voter List Case Supreme Court BJP JDU RJD zxc

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) मामले में चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने विशेष गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। इस मामने की अदली सुनवाई अब 28 जुलाई को होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Bihar Crime News crime in bihar Bihar Patna businessman shot dead trishna mart owner vikram jha gopal khemka zxc Patna Businessman Shot Dead Patna Murder News Patna murder news today Vikram Jha murder Trishna Mart owner killed Gopal Khemka case Patna law and order Ramkrishna Nagar crime. विक्रम झा मर्डर केस Vikram Jha Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें