/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa.jpg)
Bihar News: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार को लेकर जो बयान दिया था, उसे वापस ले लिया है। बिहार के खिलाफ दिए बयान पर भारी विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने गुरूवार राज्यसभा में माफी मांगी है। केंद्रीय मंत्री ने गुरूवार को राज्यसभा में कहा कि मेरा बिहार या बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है।
केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा, "मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा बिहार या बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है। अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं।"
जानें पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार को जब राजद सदस्य मनोज झा राज्य सभा में महंगाई पर बोल रहे थे, तब केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा था, "इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दे"। जिसके बाद राजनीति गर्मा गई थी। झा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर मंत्री से माफी मांगने की मांग की थी। वहीं बिहार को नीचा दिखाने वाले बयान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी गोयल पर हमला बोला था। तेजस्वी का कहना था कि ये लोग बिहार को अपमानित करने वाले लोग हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोग बिहार को घृणा की दृष्टि से देखते हैं. उनकी टिप्पणी बिहार के प्रति उनकी नफरत दिखाता है।
राजद-जद (यू) के सांसदों ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया था। सांसद का कहना था कि वे इस पर गोयल से माफी की मांग करते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें