/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/00000000000000000000000000000000000000.jpg)
Bihar News: जहां कुछ समय पहले ही बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 72 लोगों को मौत हो गई थी। जिसके बाद से बीजेपी नीतीश सरकार को जमकर घेर रही है। यहां तक कि विधानसभा में विपक्ष के हंगामें के बाद बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को ही समाप्त कर दिया गया। वहीं अब नीतीश कुमार की बिहार पुलिस हरकत में आई है। सारण पुलिस ने सोमवार को शहर में शराब की बिक्री और खपत के खिलाफ ऑपरेशन 'क्लीन ड्राइव' शुरू किया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'क्लीन ड्राइव' के तहत पुलिस हर उस घर को चिन्हित करेगी जहां शराब बेची या पी जाती है। ऑपरेशन के तहत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। यह अभियान अगली सूचना तक जारी रहेगा। वहीं आदेश के तहत , लोगों को नकली शराब का सेवन करने से रोकने के लिए सामान्य जागरूकता कार्यक्रम और डोर-टू-डोर अभियान भी चल रहे हैं।
बता दें कि सारण के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में 17 और लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि 17 और 18 दिसंबर को 12,155 लीटर नकली शराब नष्ट की गई थी। अंत में बताते चलें कि अप्रैल 2016 से राज्य में शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध के बावजूद जहरीली शराब से होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या को लेकर भाजपा के नेतृत्व में विपक्ष ने नीतीश सरकार को जमकर निशाने पर लिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें