नवादा। Bihar News इस वक्त की बड़ी दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर बिहार के नवादा शहर के एक परिवार में 6 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें 5 सदस्यों ने दम तोड़ दिया वहीं पर एक का इलाज जारी है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, यह घटना बीते बुधवार रात की बताई जा रही है जहां पर घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता ने ब्याज पर पैसे लिए थे. कर्ज देने वाला केदार लाल गुप्ता को पैसे के लिए परेशान करने लगा. लगातार पैसे की मांग करने लगा था जिससे परिवार परेशान हो गया था, जिसके बाद अंत में पैसा नहीं होने के चलते पूरे परिवार ने आत्महत्या करने का मन बना लिया। बताया जा रहा है कि, जहर खाने के बाद घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई. वहीं इलाज के क्रम में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। बता दें कि, मृतकों में 50 वर्षीय केदार लाल गुप्ता, 48 वर्षीय उनकी पत्नी अनीता देवी, 20 वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी, 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, 17 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी शामिल हैं. वहीं 15 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी का अभी इलाज जारी है।
मामले में जांच हुई शुरू
आपको बताते चलें कि, घटना के बाद नवादा आरक्षी अधीक्षक गौरव मंगला सदर अस्पताल पहुंचे. यहां भर्ती साक्षी कुमारी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार पूरा परिवार कर्ज से परेशान था जिसके चलते यह कदम उठाया है।