Bihar Teacher Recruitment: बिहार में 1.78 लाख पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती विवादों में घिर गई है। दरअसल, बिहार सरकार ने शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव कर डोमिसाइल नीति को खत्म कर दिया है। यानी अब किसी भी राज्य के उम्मीदवार बिहार में होने वाले शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इस फैसले का बिहार के युवा विरोध कर रहे हैं। इसी बीच राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का अजीबोगरीब बयान सामने आया है।
बिहार के युवा सक्षम नहीं
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि बिहार के युवा सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा, ” अब से राज्य के साथ देश के अभ्यार्थी भी सम्मिलित होकर आवेदन कर सकते है। क्योंकि बिहार के युवा सक्षम नही है। सरकार ने बिहार में होने जा रही करीब 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बहाली को पूरे देश के अभ्यर्थियों के लिए खोल दिया है।”
1.78 लाख शिक्षकों की होनी है भर्ती
आपको बता दें कि इस साल 2 मई को नीतीश कैबिनेट ने राज्य में प्राथमिक, मध्य और उच्च कक्षाओं के लिए 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। जिसके तहत प्राथमिक स्तर पर 85,477 पद, मध्यम वर्ग के 1,745 और उच्च वर्ग के लिए 90,804 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती साल के अंत तक पूरी होने की संभावना है।
युवाओं की मांग में बदलाव होने चाहिए
आपको बताते चले कि प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ ने शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव को लेकर 1 जुलाई को बड़े विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपांकर ने नीतीश सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह युवाओं की मांग है राज्य शिक्षक भर्ती में में डोमिसाइल नीति लागू में जल्द बदलाव होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
Eid al-Adha 2023: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की दी बधाई , पढ़ें विस्तार से
MP Weather: 4 वेदर सिस्टम एक्टिव, आज भोपाल और जबलपुर में जोरदार बारिश के आसार
<<< Bihar News Shikshak Bharti, Bihar, Bihar Education Dept, Bihar Education Minister, Bihar Teacher Recruitment, बिहार शिक्षक भर्ती विवाद, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का अजीबोगरीब बयान, डोमिसाइल नीति, प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ, राज्य शिक्षक भर्ती में में डोमिसाइल नीति लागू