Advertisment

Bihar News : अवैध संबंध के शक में महिला का सिर मुंड़वा कर घुमाया, पति गिरफ्तार

Bihar News : अवैध संबंध के शक में महिला का सिर मुंड़वा कर घुमाया, पति गिरफ्तार Bihar News: On suspicion of illicit relationship, the woman's head was shaved, husband arrested

author-image
Bansal News
Bihar News : अवैध संबंध के शक में महिला का सिर मुंड़वा कर घुमाया, पति गिरफ्तार

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के एक गांव में विवाहेत्तर संबंध होने के संदेह में एक महिला का सिर मुंडवा कर उसे गांव की सड़कों पर घुमाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान रणवीर सदा के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि सदा को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया । इस वीडियो में महिला गांव की सड़कों पर चलते नजर आ रही है, उसका सिर मुड़़ा हुआ है और चेहरे पर काला रंग लगा है।उन्होंने बताया कि अधिकारी वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं ।

Advertisment

अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनीष चंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘स्थानीय पुलिस ने पीड़िता द्वारा दिए गए एक बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है । यह घटना 13 फरवरी की है। प्राथमिकी में उसके पति और ससुराल वालों सहित लगभग 20 लोगों को नामजद किया गया है। रणवीर सदा को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं ।’’ एसडीपीओ ने कहा कि सदा ने दावा किया था कि उसकी पत्नी के विवाहेत्तर संबंध थे।उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो में कई लोगों को महिला को अपमानित करते हुए भी देखा गया है। उन सभी का पता लगाया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।’’

viral news Bihar news bihar news today Darbhanga Bihar News Hindi Bihar bansal News characterless wife" husband shaved wife head
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें