Bihar News Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले SSB (सशस्त्र सीमा बल) 45 बटालियन के जवान ने खुद को मारी मारते हुए आत्महत्या का कदम उठाया है। जिसकी खबर मिलते ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, यह घटना सुपौल जिले के वीरपुर की बताई जा रही है जहां पर फतेहपुर बीओपी में कार्यरत एसएसबी 45वीं बटालियन के जवान ने शुक्रवार की सुबह अपने इंसास राइफल से खुद को गोली से उड़ा लिया। मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी चिमला वेंकटेश्वर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है गोली चलने की जानकारी मिलते ही साथी जवान दौड़कर आए और खून से लथपथ जवान को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया तो वहीं पर परिजन भी सूचना मिलने पर पहुंच रहे है।
हो सकती है ये वजह
आपको बताते चलें कि, मृतक चिमला वेंकटेश्वर के साथियों का कहना है कि गुरुवार की रात खाना खाने के बाद चिमला सोने चला गया. करीब आठ महीने पहले वेंकटेश्वर की शादी हुई थी. सब कुछ अच्छा चल रहा था. अचानक कुछ दिनों से पत्नी से किसी किसी बात को लेकर खूब चर्चा हो रही थी जिससे वह परेशान था हो सकता है इस वजह से मरने का कदम उठाया है।