Advertisment

Bihar News : पंचायत के फैसले के बाद महिला को अर्धनग्न कर बेहरमी से पीटा

Bihar News : पंचायत के फैसले के बाद महिला को अर्धनग्न कर बेहरमी से पीटा Bihar News: After the decision of the panchayat, the woman was brutally beaten up by making her half-naked

author-image
Bansal News
Bihar News : पंचायत के फैसले के बाद महिला को अर्धनग्न कर बेहरमी से पीटा

बिहार।  मधेपुरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जो एक ऐसे समाज का चेहरा स्पष्ट करता है जंहा मानवता भी तार तार हो जाए यंहा पर एक पंचायत में पांचों ने एक तालिबानी फरमान जारी किया पुरे गांव के सामने एक महिला को पिता गया और उसके कपडे भी निकले गए। पंचो ने महिला के किसी गैर मर्द से संबंध के शक में महिला को बांस का एक डंडा गर्म करके जब तक मारा तब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई मरते वक़्त महिला को अर्धनग्न कर दिया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि ये मामला 19 मार्च का है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी लेकिन इस घटना का एक वीडियो जब सामने आया तब पुलिस हरकत में आई और अब मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है ये घटना सदर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की है जब महिला रात में शौच के लिए खेत में गई थी तभी कुछ लोग आ गए। महिला ने बताया कि उन्होंने महिला से पूछा कि तुम्हारे साथ कौन था महिला ने कहा कोई नहीं था तो उसके साथ बदसलूकी करने लगे और उसके साथ बलत्कार करने की कोशिश की फिर बाद में पंचायत बुला ली। उसे मारने के बाद डरवाया गया। जिसके कारण उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया। SP राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंच जाएगी। आरोपियों को जल्द सजा मिल कर रहेगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें