Advertisment

Bihar New DGP: बिहार के नए डीजीपी का एलान, एसके सिंघल की जगह लेंगे

author-image
Bansal News
Bihar New DGP: बिहार के नए डीजीपी का एलान, एसके सिंघल की जगह लेंगे

Bihar New DGP: बिहार के नए डीजीपी के नाम की घोषणा हो चुकी है। राजविंदर सिंह भट्टी (Rajwinder Singh Bhatti) को नए DGP का पदभार सौंपा गया है। राजविंदर सिंह 1990 बैच के IPS अधिकारी है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है।

Advertisment

बता दें कि कल यानी कि 19 दिसंबर को पूर्व डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसके बाद राजविंदर सिंह भट्टी को सूबे का नया डीजीपी बनाया गया है। फिलहाल राजविंदर सिंह भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और BSF के पूर्वी कमांड के ADG के पद पर हैं।

कौन है राजविंदर सिंह भट्टी?

राजविंदर सिंह 1990 बैच के IPS अधिकारी है। आरएस भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। लेकिन उनका कैडर बिहार ही था। बिहार में कार्य के दौरान कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटाई। बिहार के बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कराने में आरएस भट्टी ने ही अहम योगदान दिया था।

तीन आईएएस थे रेस में

बता दें कि डीजीपी की रेस के लिए कई नामों की चर्चा थी। जिसमें 1989 बैच के आईपीएस और डीजी प्रशिक्षण आलोक राज, 1990 बैच की आईपीएस और डीजी अग्निमशन एवं होमगार्ड सेवाएं शोभा ओहटकर और 1990 बैच के आईपीएस एवं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आरएस भट्टी। हालांकि रविवार को आई अधिसूचना से साफ हो गया है कि आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे। भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक रहेगा।

Advertisment
Bihar news Patna News abp news बिहार न्यूज ips officers ABP Bihar ABP Bihar Got New DGP Bihar Govt Bihar Home Ministry Department Bihar IPS Officers Bihar New DGP DGP Bihar IPS officer Rajwinder Singh Bhatti New DGO of Bihar SK Singhal बिहार के नए डीजीपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें