Advertisment

Bihar Election 2025: बिहार NDA में सीट बंटवारे पर घमासान, 15 से कम सीटों पर नहीं मान रहे मांझी, 35 सीटों पर अड़े चिराग

Bihar Election 2025: बिहार NDA में सीट बंटवारे पर मांझी की 15 और चिराग की 35 सीटों की मांग से घमासान, बीजेपी कर रही है समझौते की कोशिश।

author-image
Wasif Khan
Bihar Election 2025: बिहार NDA में सीट बंटवारे पर घमासान, 15 से कम सीटों पर नहीं मान रहे मांझी, 35 सीटों पर अड़े चिराग

हाइलाइट्स

  • बिहार NDA में सीट बंटवारे पर बवाल

  • मांझी ने 15 सीटों की मांग पर दी लिखी कविता

  • चिराग पासवान भी 35 सीटों पर अड़े

Advertisment

Bihar Election 2025: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए (NDA) के अंदर घमासान मचा हुआ है। जीतनराम मांझी जहां 15 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हैं, वहीं चिराग पासवान भी 35 सीटों की डिमांड से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इस बीच बीजेपी के सामने दोनों सहयोगियों को मनाने की चुनौती खड़ी हो गई है। पटना में बीजेपी ऑफिस में सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स सिलेक्शन को लेकर बैठक चल रही है।

[caption id="" align="alignnone" width="1024"]publive-image बीते दिनों केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जीतनराम मांझी से शीट शेयरिंग मामले में मुलाकात की थी।[/caption]

मांझी की कविता में छिपा संदेश

हम पार्टी (HAM) प्रमुख जीतनराम मांझी ने सीटों की मांग को लेकर अनोखा अंदाज अपनाया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध कविता की पंक्तियों में संशोधन करते हुए लिखा, “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम...” असली कविता में ‘5 ग्राम’ का जिक्र होता है, लेकिन मांझी ने इसे ‘15 ग्राम’ में बदलकर अपनी राजनीतिक इच्छा साफ कर दी।

Advertisment

मांझी का कहना है कि वे मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं चाहते, बस पार्टी को मान्यता प्राप्त दल का दर्जा दिलाने लायक सीटें चाहिए।

https://twitter.com/jitanrmanjhi/status/1975806309992964148

चिराग पासवान ने साधी चुप्पी

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP-RV) के प्रमुख चिराग पासवान सीट बंटवारे पर खुलकर कुछ नहीं कह रहे, लेकिन उनकी मांगें बीजेपी के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक चिराग 35 सीटों की डिमांड कर रहे हैं, जबकि बीजेपी 20+ सीटें देने को तैयार है।

चिराग ने वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई में 2-2 सीटों की दावेदारी पेश की है। साथ ही केंद्र या राज्य के उच्च सदन में एक सीट और एक बड़ा मंत्रालय भी मांग रहे हैं।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1152"]publive-image सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर बैठक की गई।[/caption]

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मांझी नाराज! 15 मिनट में ही मीटिंग खत्म, कुशवाहा ने मांगीं 12 से 15 सीटें

उपेंद्र कुशवाहा की RLM ने BJP को सौंपी दो दर्जन सीटों की सूची

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लगभग दो दर्जन विधानसभा सीटों की सूची सौंपकर अपनी हिस्सेदारी की मांग की है। इनमें मधुबनी, उजियारपुर, महुआ, दिनारा, सासाराम, ओबरा, कुर्था, गोह, सुल्तानगंज, शेखपुरा और बाजपट्टी जैसी सीटें शामिल हैं, जहां कुशवाहा समाज की मजबूत मौजूदगी है। RLM ने इन क्षेत्रों में संगठनात्मक तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन BJP की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा और मांझी की सीट मांग ने NDA के सीट बंटवारे को और जटिल कर दिया है।
Advertisment

बीजेपी की कोशिशें जारी

बीजेपी दोनों सहयोगियों को मनाने की पूरी कोशिश में जुटी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और मंगल पांडेय ने चिराग पासवान से मुलाकात कर सुलह का रास्ता निकालने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से अंतिम फैसला केंद्र के निर्देश पर होगा।

पटना में आज बीजेपी की अहम बैठक हो रही है, जिसमें संभावित उम्मीदवारों और सीट बंटवारे पर मंथन किया जा रहा है। इसके बाद एनडीए की संयुक्त बैठक में औपचारिक समझौते की कोशिश की जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

लेफ्ट नेताओं की तेजस्वी ने की मुलाकात

इस बीच लेफ्ट दलों के नेताओं ने देर रात तेजस्वी यादव से मुलाकात की है, जिससे बिहार की सियासत में और हलचल बढ़ गई है। वहीं कांग्रेस व सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक आज दिल्ली में बुलाई गई है।

[caption id="" align="alignnone" width="640"]publive-image तेजस्वी और लालू यादव (फाइल फोटो)[/caption]

Bihar Election 2025 Date:बिहार में चुनाव तारीखों का ऐलान, दो फेज में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, इस दिन रिजल्ट

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अधिकारी 05 अक्टूबर को ही चुनाव तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली लौटे हैं। बता दें, आज चुनाव के ऐलान से काउंटिंग तक की पूरी प्रक्रिया कुल 40 दिन चलेगी। यह पिछले पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

modi government Chirag Paswan Nitish Kumar Bihar Politics bjp news Bihar Elections India Politics jitan ram manjhi Bihar Political Crisis patna meeting nda alliance Bihar election 2025 NDA seat sharing bjp seat deal ham party ljp rv
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें