Advertisment

Bihar Naav Accident: गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही नाव अचानक पलटी, आज भी जारी तलाशी अभियान

10 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। बताते चलें कि, 4 सितंबर को कल शाहपुर थाना क्षेत्र के पास गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही नाव के पलटने से हादसा हो गया।

author-image
Bansal News
Bihar Naav Accident: गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही नाव अचानक पलटी, आज भी जारी तलाशी अभियान

बिहार Bihar Naav Accident एक तरफ घटना को लेकर जहां पर कुछ घंटे ही बीते है वहीं पर आज चलाए गए तलाशी अभियान में 10 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। बताते चलें कि, 4 सितंबर को कल शाहपुर थाना क्षेत्र के पास गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही नाव के पलटने से हादसा हो गया।

Advertisment

घटना में 8-10 लोग थे सवार

इस घटना में पटना के सीओ मनेर से दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, कल शाम करीब साढ़े पांच बजे हमें एक नाव के पलट जाने की सूचना मिली। जिसके बाद हम लोग और NDRF की टीम मौके पर पहुंची। नाव में करीब 50 लोग थे जिनमें से करीब 40-42 लोग सुरक्षित घर लौटे जबकि 8-10 लोग लापता हैं। सर्च जारी है।

Bihar news Patna News बिहार न्यूज पटना न्यूज boat accident in ganga river boat capsize in ganga river boat tragedy in ganga river danapur news drowned in ganga river drowned to death गंगा नदी में डूबी नौका गंगा नदी में नाव डूबी डूबने से मौत दानापुर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें