Advertisment

Bihar Murder Case: अफेयर का बना रहा था दबाव शारिक ! नहीं मानी तो घर में घुसकर लड़की की हत्या

author-image
Bansal News
Bihar Murder Case: अफेयर का बना रहा था दबाव शारिक ! नहीं मानी तो घर में घुसकर लड़की की हत्या

बिहार। Bihar Murder Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर श्रद्धा की हत्या की तरह एक और लड़की की हत्या करने का मामला सामने आया है जहां पर मोहम्मद शारिक नाम के शख्स ने 18 साल की लड़की की घर में घुसकर हत्या कर दी। जिसे पुलिस ने चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है।

Advertisment

जानें पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, आरोपी बिहार का रहने वाला है जो शादीशुदा होने के बावजूद लड़की पर अफेयर करने का दबाव बना रहा था। जिसे लेकर वह लड़की को परेशान कर रहा था। यहां पर घटना वाले दिन आरोपी शारिक चुपके से लड़की के घर में घुसा. फिर पीछे से मृतक लड़की के पास आया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। यहां पर लड़की की मां चंपा किराए के मकान में रहती है जिसके साथ उसका भाई थी रहता है। यहां पर मां बीते 19 नवंबर को जब काम करके घर आई तो बेटी अचेत मिली. आवाज लगाने पर भी वह नहीं उठी. जब उसको अस्पताल ले गए तो उसे मृत पाया गया।

आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही पुलिस

आपको बताते चलें कि, लड़की ने इसको किसी भी तरह का ताल्लुक रखने से मना कर दिया था. यह बिहार का रहने वाला है और शादीशुदा था। यहां पर हत्या के बाद लड़की की मां की शिकायत  पर पुलिस ने मामले में को संज्ञान में लिया और आरोपी को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है।

Bihar news बिहार समाचार बिहार न्यूज bihar hindi news murder of girl in biha बिहार में युवती की हत्या बिहार हिंदी न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें