Advertisment

Bihar minister son: नीतिश सरकार में मंत्री के बेटे की दबंगई, बाग में खेल रहे बच्चों पर चलाई गोली ग्रामीणों ने की पिटाई

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में रविवार को राज्य के एक मंत्री के पुत्र और उनके सहयोगियों द्वारा कथित गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी।

author-image
Bansal news
Bihar minister son: नीतिश सरकार में मंत्री के बेटे की दबंगई, बाग में खेल रहे बच्चों पर चलाई गोली ग्रामीणों ने की पिटाई

पटना। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में रविवार को राज्य के एक मंत्री के पुत्र और उनके सहयोगियों द्वारा कथित गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी।

Advertisment

भाजपा के मंत्री हैं नारायण प्रसाद

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पर्यटन राज्य मंत्री नारायण प्रसाद के पुत्र बबलू कुमार और ग्रामीणों के बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया कोईरीटोला में झड़प हो गई। समाचार चैनलों पर प्रसारित फुटेज में मंत्री के बेटे को ग्रामीणों के एक समूह द्वारा पिटाई करते देखा गया। ग्रामीणों ने मंत्री के बेटे से बंदूक भी छीन ली।

ग्रामीणों ने लूट ली बंदूक

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा के अनुसार, मंत्री के बेटे के साथ उनके चाचा हरेंद्र प्रसाद और अन्य सहयोगी थे, जिनमें से सभी को झड़प के दौरान चोटें आई हैं। मंत्री के पुत्र का दावा है कि एक बाग पर ‘‘अतिक्रमण’’ के बारे में जानकारी मिलने पर वह अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्रत् गए थे जहां उन पर हमला किया गया। कुमार ने दावा किया कि आत्मरक्षा के लिए उनके पास मौजूद लाइसेंसी बंदूक ग्रामीणों ने लूट ली तथा उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

Advertisment

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मंत्री के परिवार के सदस्यों ने वहां क्रिकेट खेलने वाले कुछ बच्चों के साथ मारपीट की और बबलू कुमार द्वारा हवा में गोलीबारी करने पर स्थिति बिगड़ी। अस्पताल में भर्ती मंत्री के बेटे ने गोलीबारी नहीं किए जाने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उस इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है और घटना की जांच की जा रही है

Bihar news Bihar News in Hindi Bihar minister Latest Bihar News in Hindi Nitish Kumar bihar (indian state) Bihar Elections bihar bharti son beaten up Bihar Minister Bihar minister son bihar minister’s son bihar road rage bihar tourism minister’s son bihar tourism minister’s son opens fire clash between villagers and minister son hardia open fire by minister;s son minister's son minister’s son opens fire in bihar Narayan prasad narayan prasad son नारायण प्रसाद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें