Advertisment

Bihar Marriage Boy: पकड़ा गया शादीबाज छोटू ! जहां गाना गाने गया वहां रचाई शादी, 6 पत्नियों का बना पति

author-image
Bansal News
Bihar Marriage Boy: पकड़ा गया शादीबाज छोटू ! जहां गाना गाने गया वहां रचाई शादी, 6 पत्नियों का बना पति

Bihar Marriage Boy: शादियाों का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर एक अजीबोगरीब मामला बिहार के जमुई से सामने आया है जिसमें एक शख्स ऐसा जिसने 4 राज्यों में 6 शादियां की है। कहा जाता है कि, 30 वर्षीय छोटू कुमार आर्केस्ट्रा में गाना गाता है जहां पर भी शो के लिए जाता है वहीं पर शादी रचा लेता है। इसका पता चलते ही पुलिस ने फरेबी और शादीबाज छोटू को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

जाने कैसा हुआ खुलासा

आपको बताते चलें कि, बिहार के जमुई जिले के रहने वाले इस शख्स का भांडा जब फूटा तब उसके साले ने स्टेशन पर दूसरी महिला के साथ देखा. जिसके बाद उसने इस मामले की सूचना घर पर दी. जब परिजन रेलवे स्टेशन पहुंचे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. युवक की दूसरी पत्नी की मां ने आरोप लगाया है कि छोटू बंगाल, दिल्ली, झारखंड और बिहार में अब तक 6 शादियां कर चुका है। बताया जा रहा है कि, आरोपी बीते सोमवार को अपनी पहली पत्नी के साथ कोलकाता जा रहा था. इसी बीच दूसरी पत्नी के भाई ने उसे पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि छोटू जमुई जिले के जवातरी गांव का रहने वाला है. पीड़िता दूसरी पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह जहां पर भी आर्केस्ट्रा में गाने के लिए जाता है. वहीं शादी कर लेता है।

क्या करूं लेडिस मैं आदत से मजबूर

बताया जा रहा है कि, बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत जावातारी निवासी गणेश दास का पुत्र छोटू कुमार देवघर के मां शारदा आर्केस्ट्रा में काम करता है. उसने साल 2011 में झारखंड के रांची में एक लड़की कलावती देवी से शादी की थी. जिससे चार बच्चे भी हैं. साल 2018 में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुंदरटांड़ में मंजू देवी से शादी कर ली. मंजू देवी को भी दो बच्चे हैं. पिछले डेढ़ साल से छोटू मंजू से नहीं मिला है। यहा पर पकड़े जाने के बाद युवक की पहली पत्नी ने पुलिस के सामने कहा कि मेरे पति की खुशी में ही मेरी खुशी है. कलावती को दूसरी शादी की जानकारी है. उसने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मेरा पति खुश रहे. सबसे बड़ी बात यह है सभी छह पत्नियों से छोटू के संतान हैं. वह किसी पत्नी के साथ एक या डेढ़ साल से ज्यादा नहीं रहता था। बता दें कि, आरोपी ने पहली शादी चिनवेरिया, दूसरी सुंदरटांड़, तीसरी रांची, चौथी संग्रामपुर, पांचवीं दिल्ली और छठी शादी झारखंड के देवघर में की है।

Bihar news Bihar बिहार Bihar Crime News bihar chotu did 6 marriage JAMUI jamui news jamui police man did 6 marriage in bihar man six wife एक शख्स ने की 6 शादी जमुई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें