/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
भागलपुर/पटना, 17 जनवरी (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और प्रदेश के मंत्री मुकेश सहनी बिहार विधान परिषद उपचुनाव में राजग उम्मीदवार होंगे ।
बिहार में विधान परिषद के लिए होने वाले उपचुनाव में मैदान में उतरे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा कि वह राज्य में पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं।
हुसैन जो पूर्व में लगातार दो बार लोकसभा में भागलपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, बिहार विधान परिषद के लिए नामांकन के लिए कहलगांव से पटना के लिए रवाना होने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, वह सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं।
जानमोहम्मदपुर गांव में रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुसैन ने कहा कि पार्टी का हित उनके लिये सर्वोपरि है।
हुसैन ने कहा, ‘‘ शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व का फोन आया था जिसपर हमने कहा कि अगर पार्टी भागलपुर का जिलाध्यक्ष भी बना देती तो उसे सहर्ष स्वीकार करता और कार्यकर्ता के तौर पर काम करता।’’
हुसैन ने कहा कि गत दिनों गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत के दौरान भी उन्होंने कहा था कि अगर दस साल भी कोई काम नहीं देंगे तो भी वह पार्टी के लिये काम करते रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ जो सम्मान जीतकर भी नहीं मिल पाता है उससे कहीं अधिक भागलपुर की जनता ने सम्मान दिया। मोहब्बत पर कमल खिलाने का काम मैंने भागलपुर में किया।’’
भाजपा सूत्रों के मुताबिक हुसैन को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा खाली की गई सीट से मैदान में उतारा गया है।
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा के बिहार विधानसभा के लिए चुने जाने के कारण परिषद की एक अन्य सीट के लिए उपचुनाव होना है। पार्टी ने राज्य मंत्री और विकासशील इन्सान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश सहनी को इस सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है।
हुसैन जिस सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, उसका कार्यकाल 2024 में समाप्त हो रहा है। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले हुसैन ने 1999 में 31 साल की उम्र में किशनगंज से लोकसभा में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था।
इस बीच बॉलीवुड में सेट डिजाइनर से नेता बने मुकेश सहनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुलासा किया कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उम्मीदवारी के संबंध में सूचित किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सम्मान के लिए अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजग के सभी नेताओं का आभारी हूं। मैं अपना नामांकन पत्र कल 18 जनवरी को दाखिल करूंगा।’’
सहनी पिछले साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी महागठबंधन से नाता तोडकर राजग में शामिल हुए थे । उनकी पार्टी को भाजपा ने अपने कोटे से 11 सीटें दी थी जिसमें से चार सीटें जीतने में विकासशील इंसान पार्टी सफल रही थी हालांकि सहनी खुद हार गए थे ।
भाषा सं अनवर
शोभना
शोभना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें