Advertisment

Bihar Hooch Tragedy: अब सीवान में फैला जहरीली शराब का कहर ! 5 लोगों की लील ली जिदंगी

author-image
Bansal News
Bihar Hooch Tragedy: अब सीवान में फैला जहरीली शराब का कहर ! 5 लोगों की लील ली जिदंगी

बिहार । Bihar Hooch Tragedy पूरे बिहार में जहरीली शराब का कहर जहां पर बढ़ता जा रहा है वही पर छपरा-सारण के बाद अब सीवान में जहरीला कहर फैल गया है जिसके चलते ही सीवान में चौकीदार समेत 5 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisment

जाने कहां का है मामला

आपको बताते चलें कि, सीवान में जहरीली शराब से एक चौकीदार समेत पांच लोगों की मौत का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि, सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मस्थान गांव का बताया जा रहा है जिसमें जहरीली शराब पीने से मौतों की तादाद लग गई। बता दें कि, इस खबर में पहचान ब्रह्मस्थान गांव के वार्ड 14 निवासी बलिराम यादव के पुत्र शंभू यादव, चौकीदार अवध मांझी, फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी, स्व. धुरी राय के पुत्र महेश राय और रामायोध्या पंडित के पुत्र राजिंदर पंडित के रूप में हुई है।

गांव में बेची जाती थी शराब 

आपको बताते चलें कि, यहां पर सभी मृतकों में से एक मृतक शंभू यादव के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि गांव में ही शराब बेची जाती हैं. बुधवार की शाम भाई ने शराब पी थी. गुरुवार दिन तक ठीक थे. रात में खाना खाकर सोए. आज शुक्रवार की सुबह उठे तो कहा कि उन्हें आंख से दिखाई नहीं दे रहा है. सर और पूरे शरीर में दर्द की बात कहने लगे. लोग इन्हें लेकर भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर उनकी जान नहीं बच पाई।

Bihar news बिहार समाचार Siwan poisonous liquor जहरीली शराब Bihar Hooch Tragedy Chhapra Death in Siwan due to Poisonous Liquor Siwan Hooch Tragedy छपरा बिहार जहरीली शराब कांड सीवान सीवान जहरीली शराब
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें